Toyota ने लांच करि CH-R हाइब्रिड गाडी
Toyota ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी सबसे ज्यादा चर्चित सेकंड जनरेशन CH-R को शोकेस किया। यह व्हीकल शानदार डिज़ाइन के साथ साथ प्लग इन हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आती है। ऐसा इस सेगमेंट की क्रॉस ओवर के साथ पहेली बार होने जा रहा है। Toyota इस बात का फ़ायदा उठा कर नए ग्राहकों को अपने और आकर्षित करना चाहती है, उन्हें एक स्टाइलिश और किफायती व्हीकल देना चाहती है।
परफॉरमेंस और पॉवरट्रेन
Toyota की सेकंड-जनरेशन CH-R अपने साथ 3 प्रकार के पॉवरट्रेन ऑप्शन दे रही है। ग्राहक 2 लीटर प्लग इन हाइब्रिड, 2 लीटर पैरेलल हाइब्रिड और 1.8-लीटर पैरेलल हाइब्रिड मे से किसी का भी चयन कर सकते है। Toyota ने इस गाडी पर geofencing नमक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। इसमें होता यह है की जैसे हे इलेक्ट्रिक व्हीकल लौ एमिशन ज़ोन्स मे आती है, यह व्हीकल खुद को इलेक्ट्रिक व्हीकल मे स्विच कर देती है।
शानदार फीचर्स
Toyota अपनी इस CH-R को फीचर्स के मामले मे एक फीचर-रिच कार बनाना चाहता है। इसके लिए कंपनी ने इसमे 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले लगाया है, और 12.3-इंच की टचस्क्रीन भी दी है इंफोटाइमेंट सिस्टम के लिए। इसमें एन्टेरी लेवल CH-R मॉडल्स के अंदर 8 इंच का टचस्क्रीन दिया जायेगा। इस गाडी मे आपको बहुत हे अच्छी कनेक्टिविटी के साथ साथ एक बहुत ही उंदा यूजर एक्सपीरियंस भी मिल जाता है।