Contents
भारत की सबसे महंगी व् लक्ज़री CNG गाड़िया
भारत का ऑटोमोटिव मार्किट अब इको फ्रेंडली व्हीकल के तरफ पहले से भी ज्यादा अधिक तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। भारत के अंदर CNG गाड़ियों की डिमांड पिछेल कुछ सालो में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बड़ी है। CNG गाड़िया अपने लोअर एमिशन और सस्ते फ्यूल एक चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। भारत के अंदर इस वक्त चार गाड़िया ऐसी है, जो की लक्ज़री और सस्टेनेबिलिटी को ब्लेंड कर एक बढ़िया पैकेज देती है। आइये जानते है की कोनसी है यह गाड़िया।
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर hyryder
टोयोटा की अर्बन क्रूजर Hyryder एक टेस्टामेंट है, टोयोटा के कमिंटमेंट को लेके जो की उन्होंने स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी को मिलाने का किया था। इस कार में आपको 1.5 लीटर का K सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में NeoDrive और E CNG जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस कार में आपको हाई फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको अनोखी क्रिस्टल ऐक्रेलिक ग्रिल दी गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.59 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
2. मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुती सुजुकी ग्रैंड वित्र असल में CNG सेगमेंट में एक बहुत ही ज्यादा बढ़िया गाड़िया है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार में आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हेल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और बढ़िया बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको R17 ड्यूल टोन प्रिसिशन कट एलाय व्हील भी दिए गए है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13.15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
3. मारुती सुजुकी XL6
मारुती सुजुकी XL6 एक ऐसी CNG कार है, जिसमे की आपको लक्ज़री का टच देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में बढ़िया पावर और टार्क देता है। इस कार में आपको कप्तान सीट भी देखने को मिल जाती है। यह कार आल ब्लैक इंटीरियर के साथ आती है। इस कार में आपको फैक्ट्री फिटेड S CNG सिस्टम बढ़िया सेफ्टी और परफॉरमेंस के लिए देखने को मिल जाता है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
4. टोयोटा rumion CNG
टोयोटा की Rumion CNG असल में एक वर्सटाइल MUV है, जो की 1.5 लीटर के K सीरीज इंजन के साथ आती है। इस कार में आपको मैन्युअल ट्रांमिशन भी देखने को मिल जाता है। यह कार को कम्फर्टेबले और एफ्फिसिएंट ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बनाया गया है। इस कार में आपको मल्टी फ़क्शनल स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। टोयोटा की Rumion S CNG वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.39 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 2 बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए लांच डेट व आकर्षक कीमत