नई टाटा Nexon फेसलिफ्ट में मिलेंगी ये 5 खास चीजें

टाटा Nexon फेसलिफ्ट

Tata nexon ने भारतीय मार्किट में अपना खूब नाम कमाया है। यह कॉम्पैक्ट SUV जिस दाम पर मार्किट में मिलती है, उसमे यह टॉप क्लास फीचर्स और सेफ्टी वो भी एक अच्छी परफॉरमेंस के साथ दे पाती है। आज कल मार्किट में इसके फेसलिफ्ट को लेके काफी चर्चा हो रही है। कई सारे कारणों के कारण यह प्रतीत हो रहा है की यह Compact SUV का फेस लिफ्ट, इसी साल 2023 के अगस्त महीने में देखने को मिलेगा। अभी इसके कुछ प्रोटोटीपीस के camourflaged, स्पाई तस्वीरें मार्किट में देखने को मिली है। आइये जानते है इस नई Tata nexon फेसलिफ्ट के 5 सबसे बेहेतरीन फीचर्स के बारे में।

1. अपडेटेड प्राइसिंग

Tata की nexon का फेसलिफ्ट वैरिएंट एक प्रीमियम प्राइसिंग के साथ आता है, यह अपने अभी के वर्शन से 60,000 से 80,000 रुपए महंगा आता है। यह कीमत में जो बढ़ोतरी आई है वो उसके एक्सटेरियर स्टाइलिंग, कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स में बदलाव के बाद लाज़मी दिखाई देती है। Nexon फेसलिफ्ट की कीमत के इतना बढ़ने का एक प्रमुख कारण उसके पॉवरट्रेन में हुआ बदलाव भी है।

2. रेफ्रेशेड एक्सटेरियर डिज़ाइन

टाटा Nexon फेसलिफ्ट 2023
टाटा Nexon फेसलिफ्ट 2023

Nexon ने अभी उसके फेसलिफ्ट के लिए कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट उसके भविष्य में आने वाली Curvv कार से भी लिए है। उन्होंने अपने LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), बोनट और LED Headlamp में भी कुछ नए बदलाव किये है। इसके अल्वा Nexon ने रियर पर एक पतली LED स्ट्रिप लगाई हुई है जो की tail tamps से जुडी हुई है। यह सभी डिज़ाइन के बदलाव से गाडी और भी ज्यादा मॉडर्न दिखने लगी है।

3. नया इंटीरियर और एडवांस फीचर्स

Nexon फेसलिफ्ट का इंटीरियर Tata की concept कार Curvv से इंस्पायर्ड होक बनाया गया है। इसके केबिन का हाईलाइट है एक two स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिसमे की एक इल्लुमिनटेड टाटा लोगो स्टीयरिंग व्हील के बीचो बिच है। इसके अल्वा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बहुत बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लेटेस्ट कनेक्टिविटी और फीचर्स के साथ दी हुई है।

4. पावरफुल पॉवरट्रेन विक्लप

टाटा Nexon फेसलिफ्ट 2023
टाटा Nexon फेसलिफ्ट 2023

कई सारे बड़े चंगेस के बाद Nexon फेसलिफ्ट में कंपनी ने एक नया पॉवरट्रेन देने का सोचा है। यह पावरट्रैन में आपको ब्रांड-न्यू 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 125 hp की पावर और 225 Nm का टार्क पैदा कर पता है। इसके अल्वा इसमें आपको एक 1.5-liter का टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है। इसमें कंपनी ने एक 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों हे प्रकार के गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन विकल्प दिया है।

5. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)

फेसलिफ्टेड नेक्सॉन के अंदर कंपनी ने इस बार ADAS का फीचर भी डाला है। यह फीचर गाडी की एक्टिव सेफ्टी क्षमता को और भी ज्यादा बड़ा देती है। ADAS टेचंगी कोई भी अनहोनी होने से पहले ही ड्राइवर को अलग अलग तरीको से चेतवानी देके, दुर्घटना को होने से रोक सकती है। इसमें वॉर्निंग्स के लिए अलग अलग लेवल्स और मेथड्स का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Comment