Contents
सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 इलेक्ट्रिक Bike
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्किट बहुत ही तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है, जिसमे से की इलेक्ट्रिक bikes का मार्किट सबसे ज्यादा बूम पर है। इलेक्ट्रिक बाइक्स के भारतीय मार्किट में आये दिन नई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स भारत में रोज़ ही लांच हो रही है। इन आये दिन होने वाले लॉन्चेस के कारण ग्राहकों को पहले से और भी ज्यादा ऑप्शनस देखने को मिल रहे है। परन्तु इसी बढ़ते मार्किट में यह फैसला कर पाना भी अब कन्फुसिंग होता जा रहा है की कोनसी इलेक्ट्रिक बाइक लेनी चाइये, कोनसी इलेक्ट्रिक Bike सही रहेगी। इसलिए आइये जानते है की कोनसी है भारत की 4 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक Bikes।
1. Komaki Ranger
Komaki ranger एक स्टाइलिश और पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है। यह मोटरसाइकिल सिटी और लॉन्ग डिस्टेंस राइड्स दोनों के लिए परफेक्ट है। इस इलेक्ट्रिक Bike की टॉप स्पीड 85 kmph है और इसमें आपको 150 Km की शानदार रेंज देखने को मिलती है। इस बाइक में कंपनी ने एक पावरफुल 3 kw की BLDC मोटर लगाई हुई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भारत में 1.8 लाख एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
2. Hop OXO
Hop OXO एक लाइटवेट और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक Bike है। यह इलेक्टिक Bike सिटी कम्यूटिंग के लिए परफेक्ट मानी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 65 kmph है और एक बार चार्ज होने पे यह मोटरसाइकिल 145 Km की रेंज देदेती है। इसके अल्वा इसमें आपको कई सारे फीचर भी देखने को मिलते है, जैसे की डिस्क ब्रेक, LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आतियादि। इस इ-मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक 2.5 Kw की BLDC हब मोटर लगाई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
3. Matter Aera
Matter Aera एक स्टाइलिश और वर्सटाइल इलेक्ट्रिक Bike है, जो की सिटी राइडिंग और ऑफ रोअडिंग दोनों के लिए अच्छी बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 75 kmph की टॉप स्पीड और 125 Km की शानदार रेंज देखने को मिलती है। इसमें आपको डिस्क ब्रेक, LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिलते है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको गियर्स भी देखने को मिलते है, जो की आमतौर से इलेक्ट्रिक बाइक्स में देखने को नहीं मिलते। इस इ बाइक में आपको एक 2 kw की BLDC मोटर देखने को मिलती है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.6 लाख रुपए राखी है ।
4. Tork Kratos R
Tork Kratos R एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक Bike है। यह बाइक अपनी पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100kmph है और इसकी रेंज भी 180 km की है। kratos R में आपको कम्फर्टेबले राइड के लिए , LED लाइटिंग, डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एक 3 KW की BLDC मोटर का प्रयोग किया है। इस शानदार इ बाइक की कीमत 1.3 लाख रुपया एक्स शोरूम है।