Contents
दुनिया की 10 सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियां
जैसे जैसे ऑटो इंडस्ट्री इलेक्ट्रिफिकेशन की और जा रही है वैसे वैसे और भी ज्यादा छोटी और दमदार गाड़िया मार्किट में आरही है। यह छोटी इलेक्ट्रिक गाड़िया आसानी से कभी भी ले जाई सकती है, यह छोटी इलेक्ट्रिक गाड़िया पार्किंग के लिए भी काम जगह लेती है। चलिए जानते दुनिया की 10 सबसे छोटी इलेक्ट्रीक गाड़ियों के बारे में।
1. Wuling Mini EV
Wuling Mini ev दुनिया की सबसे लोकप्रिय छोटी इलेक्ट्रिक गाडी है। यह किफायती होने के साथ साथ, प्रैक्टिकल और फन टू ड्राइव भी है। यह EV की रेंज 170 km की है, और इसकी टॉप स्पीड 62 mph है। यह इलेक्ट्रिक गाडी तीन कलर ऑप्शंस के साथ आती है : अवोकेडो ग्रीन, लेमन येलो और वाइट पीच पिंक।
2. Volkswagen Nils
Volkswagen Nil एक कांसेप्ट कार है। जिसको की 2011 में पहेली बार दिखाया गया था। यह एक छोटी और दो सीटर गाडी है। इसको पावर देने के लिए 5.3 kwh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। यह इलेक्ट्रिक गाडी एक सिंगल चार्ज में 40 माइल्स की शानदार रेंज देदेती है। इसकी टॉप स्पीड 80 mph है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 15 kw की मोटर मिल जाती है जो की 25 kw की पीक आउटपुट देती ही।
3. Citroen Ami
Citroen Ami एक क्वाड्रिसैक्ले है जिसे की एक लाइट इलेक्ट्रिक व्हीकल की काटौग्री में रखा गया है। यह एक छोटी, सस्ती और आसानी से चलने वाली गाडी है। इसकी रेंज 60 miles और टॉप स्पीड 30 mph है। इसमें आपको ६ 6kw की एक दमदार मोटर मिल जाती है जो की 5.5 kwh के बैटरी पैक के साथ आती है।
4. Renault Twizy
Renault Twizy एक दो सीटर एलेक्रिक व्हीकल है जो की अर्बन ड्राइविंग के लिए बनाई गई है। यह एक छोटी, हलकी और आसानी से पार्क होजाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसकी रेंज 62 miles की है और इसकी टॉप स्पीड 50mph की है। इस गाडी में आपको 180 लीटर की बूटस्पेस और 75kg की मैक्सिमम लोड कैपेसिटी भी मिल जाती है
5. Uniti One
Uniti One एक स्टाइलिश तीन सीटर इलेक्ट्रिक गाडी है। यह गाडी सिटी ड्राइविंग को ध्यान में रख के छोटी और किफायती बनाई गई है। यह गाडी एक सिंगल चार्ज में 186 miles चल जाती है। और इसकी टॉप स्पीड 75 mph है। यह इलेक्ट्रिक गाडी 0 से 62 mph की रफ्तार केवल 9.9 सेकण्ड्स में छू लेती है।
6. Eli Zero
Eli Zero, यह एक दो सीटर इलेक्ट्रिक गाडी है जो की अर्बन इस्तेमाल को देख क्र छोटी और इजी तू ड्राइव बनाई गई है। इसकी टॉप स्पीड 23 mph है और एक सिंगल चार्ज में यह गाडी 75 miles की रेंज देदेती है। इस गाडी को और दमदार बनती है इसमें मिलने वाली चार किलो वाट ऑवर की बैटरी, जो की केवल 2.5 ऑवर में पूरी चार्ज हो जाती है।
7. Honda Neu-V
Honda Neu-V एक कांसेप्ट कार है जो की “स्मार्ट EV” के नाम से डिज़ाइन किया गया था। यह इलेक्ट्रिक गाडी आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक गाडी में आपको 250 माइल्स की रेंज एक में मिल जाती है। इसके अल्वा इसकी टॉप स्पीड भी 120 mph होगी।
8. Smart EQ
Smart EQ एक, दो सीटर इलेक्ट्रिक कार है। यह इलेक्ट्रिक कार स्टाइलिश होने के साथ साथ एफ्फिसिएंट भी है। यह गाडी एक सिंगल चार्ज में 80 माइल्स चल जाती है, और इसकी टॉप स्पीड 68 mph है। इस गाडी में एक 35.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिससे की यह गाड़ी 154 hp की पावर और 315 nm का टार्क पैदा क्र पाती है।
9. MG Comet EV
MG Comet EV एक इलेक्ट्रिक कार है जो की अभी सिर्फ चीन में ही खरीदी जा सकती है। यह एक छोटी और किफायती कार है। इसकी टॉप स्पीड 100 mph है और इसकी रेंज 260 miles है। इस गाड़ी को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक दमदार मोटर का परयोग किया है, जो की 42 PS की पावर और 110 Nm का टार्क देती है।
10. Peugeot e-208
Peugeot e-208 एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की यूरोप के मार्किट में दिखाई देती है। यह एक स्टाइलिश,फन ड्राइव इलेक्ट्रिक व्हीकल है। जो की एक सिंगल चार्ज में 225 miles की रेंज देदेती है। इस गाडी की टॉप स्पीड 93 mph है। कंपनी ने इस गाडी में सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग्स, हिल होल्डर, इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर सेंसर जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए है।