Contents
4 नई सात सीट वाली SUV
जैसे जैसे त्योहार का समय पास आरहा है, वैसे वैसे भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट अब तैयार हो रहा है कुछ नए और एक्ससिटिंग लॉन्चेस के लिए। भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट के बड़े ब्रांड जैसे, टाटा, सिट्रोएन, महिंद्रा और टोयोटा अब तैयार है अपनी नई 7 सीटर SUV को भारतीय मार्किट में उतरने के लिए। इन् आने वाली SUVs में आपको कम्फर्ट, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन मेल जोल देखने को मिलेगा। आइये जानते है कौनसी है वो चार 7 सीटर SUVs को जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच होंगी ।
1. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा अब तैयार है अपनी बोलेरो नियो प्लस से पर्दा हटाने के लिए। महिंद्रा ने अपनी इस गाडी के लांच को अगले महीने में करने का सोचा है। यह गाडी TUV300 प्लस का एक फेसलिफ्ट वर्शन होगी, जो की मार्किट में बोलेरो नियो प्लस के नाम से बिकेगी। इस गाडी में आपको 7 और 9 दोनों ही प्रकार के सीटिंग ऑप्शनस मिल जाते है। इस गाडी में महिंद्रा ने 2.2 लीटर का चार सिलिंडर वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया है।
2. सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस
सिट्रोएन कंपनी अब तैयार है अपनी नई गाडी C3 ऐरक्रॉस को भारत में लांच करने के लिए। यह एक मिड साइज सुव होगी जो की इंटरनेशनल मार्किट में अपनी ड्राइविंग डायनामिक्स और कम्फर्ट के कारण पहले ही धमाल मचा चुकी है। इस गाडी में आपको 1.2L लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 110 ps की पावर और 190 Nm का टार्क पैदा करता है।
3. टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स अब तैयार है अपनी सबसे ज्यादा पॉपलुआर सुव, टाटा सफारी को एक फेसलिफ्ट वर्शन देने के लिए। इस गाडी के फेसलिफ्ट में आपको Harrier EV concept से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में टाटा, अपना वही पुराना 2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन तो देगी ही परन्तु, इसके अल्वा टाटा ने इस गाडी के लिए एक नया इंजन देने का भी सोचा है। इसमें इस्तेमाल किया गया नया इंजन 1.5 लीटर का DI टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह शानदार इंजन इस गाडी को एक अच्छी फ्यूल इकॉनमी देने में मदद करेगा ।
4. टोयोटा rumion
टोयोटा rumion , टोयोटा की एक साथ सीटर SUV गाडी होगी, जो की मारुती सुजुकी एर्टिगा का ही एक रेबाज वर्शन होगी। इस गाडी में आपको वही 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15C पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है । यह इंजन इस 7 सीटर SUV को रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट परफॉरमेंस देता है। ग्राहक इस गाडी में मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में से किसी भी एक का चुनाव कर सकेंगे। इस गाडी के इंटीरियर को ertiga जैसा ही रखा गया है, जहा बीएस थोड़े बहुत कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।