जल्द लांच होंगी ये 5 कमाल की नई मोटरसाइकिल जिनमे होगी कमाल की परफॉरमेंस

5 मोटरसाइकिल जो जल्द होंगी लांच

भारतीय मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में अभी काफी उथल पुथल चल रही है। इस वक्त सभी मोटरसाइकिल कंपनी अपनी अपनी नई मोटरसाइकिल को भारत में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। भारत में अभी आने वाले कुछ महीनो में आइकोनिक ब्रांड्स ओर नए उठ रहे ब्रांड दोनों से ही बेहतरीन नई मोटरसाइकिल मिलने की उम्मीद है। आइये जानते है की कोनसी है वो मोटरसाइकिल जो अभी जल्द ही भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में लांच करी जाएँगी।

1. न्यू जनरेशन हीरो करिजमा XMR

न्यू जनरेशन हीरो करिजमा XMR
न्यू जनरेशन हीरो करिजमा XMR

हीरो मोटोकॉर्प अब तैयार है भारतीय मार्किट में अपनी नई मोटरसाइकिल, हीरो करिजमा XMR को लांच करने के लिए । यह मोटरसाइकिल अपना डेब्यू 29 अगस्त को करेगी। यह मोटरसाइकिल मिडिलवेट सेगमेंट के अंदर आएगी। इसमें आपको 210 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की 25 PS की पावर ओर 30 Nm का टार्क पैदा करता है। यह न्यू जनरेशन करिजमा XMR हीरो मोटोकॉर्प की आइकोनिक करिजमा से प्रेरित होक बनाई गई है।

2. न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही उनके क्लासिक लुक के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटरसाइकिल हमेशा ही दुनिया भर के मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच पॉपलुआर रही है। कंपनी अब अपनी इस आइकोनिक बुलेट मोटरसाइकिल का न्यू जनरेशन मॉडल भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में जल्द ही लांच करने वाली है। कंपनी द्वारा ऐसा बताया गया है की न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का डेब्यू 30 अगस्त 2023 को होगा। कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का एयर ओर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया जायेगा।

3. TVS अपाचे RTX (RTR 310)

TVS अपाचे RTX (RTR 310)
TVS अपाचे RTX (RTR 310)

6 सितम्बर को TVS अब अपनी नई स्ट्रीट फाइटर, अपाचे RTX को भारत में लांच करेगी। यह मोटरसाइकिल TVS की RR310 पे आधारित होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 312 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन भी दिया जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा जो की सफर के वक्त सभी जरुरी जानकारी को दिखायेगा। इसके अल्वा इसमें आपको राइड मोड्स, अडजस्टेबले लेवेर्स जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस बाइक को TVS 2.45 लाख रुपए की कीमत पे लांच कर सकती है।

4. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड अपनी न्यू जनरेशन बुलेट 350 को जल्द ही लौंक करने के बाद, फिरसे एक नए लांच की तैयारी में लग जाएगी। यह दूसरा लांच इवेंट इनकी नई हिमालयन 450 के लिए कराया जायेगा। रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 सितम्बर या अक्टूबर के महीने में लांच करी जाएगी। यह एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल होगी जो की मार्किट में आते ही एक गेम चंगेर होंगे का वादा करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 450 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा,जो की 40 Ps की पावर पैदा करेगा। इस मोटरसीले में आपको एक नया प्लेटफार्म देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको LED लाइटिंग, USD फ्रंट फोर्क, डिजिटल क्लस्टर, जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।

5. ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X
ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X

अक्टूबर के महीने में ट्राइंफ कंपनी भी अपनी नई मोटरसाइकिल, स्क्रेम्ब्लेर 400 X को लांच करेगी। यह मोटरसाइकिल neo रेट्रो एडवेंचर का अनुभव देगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 398 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 40 ps की पावर ओर 37 Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में अच्छी एडवेंचर टूरिंग के लिए आपको लम्बा व्हीलबेस, ऊँची सीट हाइट और एक्सटेंडेड ट्रेवल सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.55 लाख रुपए के आस पास हो सकती है।

Leave a Comment