Contents
Tesla का इंडिया में EV प्लांट
Tesla एक जाना माना American इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी शानदार रेंज और पावर परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक कार्स के लिए जानी जाती है। Tesla कंपनी भारत में अपना एक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने वाली है, माना जा रहा की यह प्लांट में हर साल 500,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने की क्षमता होगी। कंपनी यह प्लांट का इस्तेमाल डॉमेस्टिक मार्किट और indo पसिफ़िक रीजन में एक्सपोर्ट करने के लिए करेगी। टेस्ला के CEO elon musk ने अभी हाल फ़िलहाल ही भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से हुई, जहा उन्होंने EV के भविष्य को लेके चर्चा करि। इस मुलाकात के बाद ही tesla ने अपना प्लांट भारत में लगाने का प्लान सबके सामने रखा।
Tesla का भारत के लिए प्लान
Tesla ने अभी अपना भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने का प्लान पूरी दुनिया के सामने रखा है। यह फैक्ट्री सिर्फ भारत के लिए हे नहीं, परन्तु पुरे Indo pacific रीजन की डिमांड को पूरी करने के लिए, EV बनाएगी। Tesla अपनी एंट्री लेवल मॉडल को हो सकता है की भारत में मत्र 20 लाख रुपए में उतरे। यह कार भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छी और अफोर्डेबल विकल्प के रूप में सामने आसक्ति है। टेस्ला कंपनी का यह प्लान, भारत एक प्रधान मंत्री के “Make In India” concept को और भी ज्यादा बढ़ावा देगा ।
पास्ट चैलेंजेज और नई कोशिशे
Tesla ने पहले भी भारत के व्हीकल मार्किट में आने की कई कोशिशे करि है। Tesla को पहले एक बार भारत में गाड़िया बेचने से रोका भी गया है, क्युकी वोह स्पेशल टैक्स जो की इम्पोर्ट व्हीकल्स पर देना होता है उसका भुक्तं नहीं करत थे। हलाकि भारतीय सरकार ने अपनी भी रूचि इस कंपनी में दिखाई है, जहा भारत सरकार ने tesla को हमेशा भारत में ही local प्रोडक्शन के लिए प्रेरित किया है।
मार्किट पोटेंशियल
भारत दुनिया के सबसे बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में से एक है, और भारत के व्हीकल मार्किट भी दुनिया के टॉप 5 मार्किट में से एक है। भारत में पिछले साल ही कुल 3.9 million यूनिट्स गाड़िया बेचीं गई थी। यह बात भारत को दुनिया का 4th सबसे बड़ा ऑटोमोटिव मार्किट बनता है। Tesla के पास एक काफी बड़ा और फैला हुआ पोर्टफोलियो है, जहा इनके पास Model 3 , Model X , Model Y aur Model S जैसी शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स है । और अब तो यह कंपनी अपना cybertruck भी लांच करने जा रही है।