Contents
Tata-Stryder Zeeta इलेक्ट्रिक साइकिल
इलेक्ट्रिक साइकल्स की डिमांड धीरे धीरे करके बढ़ती ही जा रही है , क्युकी अब लोग भी ज्यादा किफायती और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन विकल्प के ओर जा रहे है। इसी बढ़ती डिमांड को देख Tata इंटरनेशनल लिमिटेड की एक सब्सिडाइरी Stryder, ने अपनी नई Tata-Stryder Zeeta इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्किट में लांच किया है।
शानदार परफॉरमेंस
Tata-Stryder Zeeta इलेक्ट्रिक साइकिल को पावर देने के लिए Stryder ने एक 36V/6 Ah की बैटरी का उपयोग किया है। यह बैटरी मात्र 3 से 4 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है। एक बार पूरी चार्ज होने पर यह बैटरी 25 km की रेंज देदेती है। यह रेंज छोटी छोटी दूरियों की तय करने के लिए काफी है। इस साइकिल में एक हाई -एफिशिएंसी मोटर का भी प्रयोग किया गया है, जो की इस साइकिल को 25 kmph की टॉप स्पीड देदेती है।
बेहेतरीन फीचर्स और किफायती कीमत
यह इलेक्ट्रिक साइकिल शानदार परफॉरमेंस देने के साथ-साथ बहुत सारे बेहेतरीन फीचर्स भी देती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरवाती कीमत ₹26,995 रुपए है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल, मार्किट में मिलने वाली अन्य इलेक्ट्रिक साइकिल के मुकाबले काफी सस्ती और अच्छी है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को बड़े ही आसानी से निकल कर कही भी ले जा कर चार्ज किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल उन्ह लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा विक्लप हो सकती है, जो की छोटी दुरी तय करने के लिए कोई सस्ता और eco-friendly वाहन देख रहे हो।
निष्कर्ष
अगर आप भी एक सस्तिए, किफायती, eco-friendly, और आसान तरीका चाहिए छोटी छोटी दूरिया पूरी करने के लिए तो, stryder की यह zeeta इलेक्ट्रिक साइकिल आपके लिए एक अच्छा विक्लप हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल अच्छी परफॉरमेंस, बढ़िया फीचर्स और काम दाम का एक अच्छा कॉम्बो है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का प्रयोग कर सभी लोग, ट्रेडिशनल साइकिल से आने वाले एनिवरोमेन्टल इम्पैक्ट को रोक सकते है और सुधर सकते है