Contents
Tata Safari फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रिलाएबल व बढ़िया सेफ्टी फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी नई टाटा safari फेसलिफ्ट के लांच से, पुरे ही भारतीय SUV मार्किट को चौका दिया है। इस फ्लैगशिप SUV के आदर आपको कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा शानदार SUVs में से एक बनाते है। आइये जानते है, की कोनसे वो खास फीचर्स ।
1. कनेक्टेड एन्ड टू एन्ड LED DRL और टेल लैंप
टाटा safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको कई सारे बड़े कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जाते है।
जिसमे से की कनेक्टेड एन्ड तो एन्ड डेटाइम रनिंग लाइट और टेल लैंप, इस गाडी के एस्थेटिक्स को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बना देते है। इसके अलावा यह नए LED लाइटिंग इस गाडी को रात में चलने के लिए भी सुरक्षित बना देती है।
2. पावर टेलगेट
टाटा मोटर्स शुरू से ही अपनी गाड़ियों में बढ़िया कनविनिएंट फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। टाटा safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको हैंड्स फ्री पावर टेल गेट देखने को मिल जाता है। यह इनोवेटिव फीचर इस गाडी में बूट को खोले और बंद करने की प्रक्रिया को बहुत ही ज्यादा सरल बना देता है।
3. नए एलाय व्हील
टाटा की नई safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको नए डिज़ाइन वाले एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको जो एलाय व्हील देखने को मिलते है वो 19 इंच के है, जबकि पुरानी सफारी के अंदर आपको 18 इंच के एलाय व्हील दिए जाते थे।
4. मॉडर्न कण्ट्रोल पैनल
टाटा safari फेसलिफ्ट एक प्रीमियम SUV है, इस गाडी के अंदर आपको नया व मॉडर्न इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के सेंट्रल कण्ट्रोल पैनल में आपको टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है और साथ ही गाडी के केबिन को लुक्सुरियस व मॉडर्न लुक देती है।
5. नया स्टीयरिंग व्हील
टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सफारी फेसलिफ्ट के केबिन की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए, साथ ही प्रीमियम डिज़ाइन देने के लिए इस गाडी में एक नए स्टीयरिंग व्हील का उपयोग किया है। यह एक नया, बटरफ्लाई स्टाइल वाला स्टीयरिंग व्हील है। जो की टाटा के बैकलिट लोगो के साथ आता है।
6. गियर नॉब और पेडल शिफ्टर
टाटा मोटर्स ने अपनी नई safari फेसलिफ्ट के आटोमेटिक ट्रांसमिश वाले वैरिएंट में, इस बार नया व छोटे नॉब गियर सिलेक्टर दिया है। इसके अलावा इसमें आपको स्टीयरिंग माउंटेड पेडल शिफ्टर भी देखने को मिल जाते है। टाटा कंपनी दवारा दिया गया, यह नया सिस्टम इस गाडी में स्मूथ गियर शिफ्टिंग में मदद करता है।
7. डिजिटल इंस्टूरमेंट कंसोल
टाटा की नई safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको 10.25 इंच का पूरा ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है। यह एक हाई रेसोलुशन डिस्प्ले के साथ आता है, यह कंसोल सफर से जुडी सारी जरुरी जानकारी, जैसे ट्रिप, स्पीड, फ्यूल गेज जैसी जानकारियों को दिखायेगा।
8. इंफोटेनमेंट सिस्टम
टाटा safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको शानदार मॉडर्न व लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जाता है,जो की एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस गाडी के अंदर आपको एडवांस कनेक्टिविटी व एंटरटेनमेंट के लिए 12.3 इंच का बड़ा इंफोटाइमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सीटें अलेक्सा के सपोर्ट के साथ आता है, जो की 250 से भी ज्यादा वौइस् कमांड को समझता है।
9. मूड लाइटिंग सिस्टम
टाटा safari फेसलिफ्ट के अंदर आपको नया मूड लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस सिस्टम के मदद से डैशबोर्ड, सनरूफ, डोर ट्रिम और फ्लोर कंसोल के इर्द गिर्द अलग अलग रंगो की लाइट को जलाया जाता है, जो की पैसेंजर के मूड अनुसार बदली जाती सकती है।
10. कूल्ड स्टोरेज
टाटा की इस नई सफारी फेसलिफ्ट के अंदर कूल्ड स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जो की फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के निचे दी गई है। यह कूल्ड स्टोरेज का फीचर ज्यादा तर आपको लक्ज़री व प्रीमियम गाड़ियों में ही देखने को मिलता है, जो की अब टाटा सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल में भी आता है।
यह भी देखिए: ₹12,000 रुपए की EMI पर घर लाएं ये दमदार SUV