Tata Punch iCNG हुई ₹7.10 लाख की कीमत पर लांच! जानिए इसका EMI प्लान

Tata Punch iCNG हुई लांच

टाटा मोटर्स हमेशा से ही भारतीय CNG रेवोलुशन में सबसे आगे खाड़ी रही है। जहा इन्होने अपनी गाड़ियों को इको फ्रेंडली और सस्टेनेबल बनने के लिए उन्हें CNG के विकल्प में भी उतरा है। टाटा की लोकप्रिय कार punch को भी टाटा ने अब एक CNG अवतार देने का सोचा है। टाटा कंपनी अब अपनी punch iCNG को लाके अपनी सस्टेनेबल और किफायती ट्रांसपोर्टेशन विकल्प के वादे को पूरा करेगी।

इंजन, परफॉरमेंस व माइलेज

Tata Punch iCNG
Tata Punch iCNG

टाटा कंपनी की Punch iCNG एक प्रैक्टिकल और इको फ्रेंडली SUV है जो की, पेट्रोल से चलने वाली Punch के मुकाबले कई ज्यादा किफायती है और फाईदो से भरी है। इस कॉम्पैक्ट SUV को पावर देने के लिए कंपनी ने 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला इंजन उपयोग में लिया है। यह इंजन 73.4hp की पावर और 103 Nm का टार्क CNG मोड में पैदा कर देता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने इस गाडी में एक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया हुआ है। अगर इस गाडी के माइलेज की बात करी जाये तो वह 26.49 km/kg है।

ड्यूल सिलिंडर CNG सेटअप

टाटा दवारा बनाई गई Punch iCNG की सबसे ज्यादा खास बात है, उसमे मिलने वाली ड्यूल सिलिंडर CNG टेक्नोलॉजी। इस टेक्नोलॉजी के कारण अब टाटा कंपनी अपनी Punch iCNG में ज्यादा से ज्यादा बूट स्पेस दे पायेगी। इस सेटअप में दो 60 लीटर के CNG टैंक का प्रयोग किया जाता है। यह दोनों ही टैंक बूट फ्लोर के निचे दिए गए है, ऐसा करने से दोनों ही टैंक अलग से बूट में कोई भी जगह नहीं लेते है। जिस से की punch iCNG के बूट में आपको 210 लीटर की बड़ी स्टोरेज देखने को मिलती है।

आधुनिक फीचर्स

ड्यूल सिलिंडर CNG सेटअप
ड्यूल सिलिंडर CNG सेटअप

टाटा punch iCNG में आपको टेल गेट पे “iCNG” की बैजिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस वैरिएंट को बाकि सभी वैरिएंट से अलग बनती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको इंटीरियर में एक बाड़ी 7.0 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है। इस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एंडरोइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह सभी फीचर्स इस गाडी के कम्फर्ट और ड्राइविंग अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है।

कीमत व EMI प्लान

टाटा Punch iCNG की कीमत शुरू होती है ₹7.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹8.85 लाख रुपए तक। यह एक काफी बढ़िया कीमत है इस गाडी के लिए। आप इस नई Punch CNG को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹1,75,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको इसकी ₹9990 रुपए की EMI देनी होगी अगले सात सालों तक। यह एक काफी बढ़िया व किफायती गाडी है जो आप खरीद सकते हैं।

Leave a Comment