Contents
Tata Punch EV होगी 400km रेंज के साथ
टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली कंपनी है जिसकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इनके बढ़िया फीचर व टेक्नोलॉजी की वजे से। अभी टाटा मोटर के पास तीन इलेक्ट्रिक गाडी है Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV। अब कंपनी अपनी नई Punch EV लांच करने जा रही है जिसका लोगों को काफी इंतज़ार है। इस गाडी में काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलने वाली है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में साड़ी बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस
नई टाटा Punch EV टाटा की टिआगो से उप्पर व नेक्सॉन से उप्पर रहने वाली है। इस नई इलेक्ट्रिक गाडी में Ziptron पॉवरट्रेन जो इसे एक बढ़िया रेंज देगा। ऐसे उम्मीद की जा रही है की नई Punch EV 400 किलोमीटर तक की रेंज देगी। कंपनी ने दावा किया है की ये गाडी फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगी जो केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। Punch EV लांच के बाद आने वाली Hyundai Exter EV को टक्कर देगी जो की जनवरी तक लांच हो जाएगी।
आएंगे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर
नई टाटा Punch EV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस स्कूटर में आपको एलाय व्हील व सभी चारों डिस्क ब्रेक मिलते हैं जो की सेफ्टी के लिए काफी बढ़िया रहेगा व साथ में 6 एयर बैग। टाटा Punch EV में आपको कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, सनरूफ, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा व और भी काफी साड़ी बढ़िया फीचर।
कीमत
नई टाटा Punch EV अक्टूबर के आखिर तक लांच होगी जिसकी शुरुवात एक्स-शोरूम कीमत ₹11 लाख रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। ये गाडी हुंडई Exter EV से कम्पटीशन करेगी जो की इतनी ही कीमत पर लांच होगी। अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: Hyundai Venue को मिले ADAS फीचर, जानिये नई कीमत