नई टाटा नेक्सॉन EV को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान

नई टाटा नेक्सॉन EV

टाटा मोटर भारत की एक लीडिंग मल्टी नेशनल ऑटोमोटिव कारपोरेशन है। यह कंपनी भारत के अंदर सालो से अपनी शानदार गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करती आरही है। इस कंपनी की गाड़ियों को उनकी रिलाएबल परफॉरमेंस और फीचर रिच केबिन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। टाटा की गाड़ियों में आपको किफायती कीमत पे बढ़िया सेफ्टी देखने को मिल जाती है।

टाटा की नेक्सॉन SUV इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। टाटा नेक्सॉन एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की टाटा मोटर दवारा लांच की गई है। यह कार भारत के अंदर 2017 में लांच की गई थी। तबसे लेके आज तक यह कार भारत के सब कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में राज करती आरही है। टाटा मोटर ने अभी हाल ही में इस कार को नया फेसलिफ्ट अपडेट भी दिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

नई टाटा नेक्सॉन में आपको पहले से भी ज्यादा शार्प और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट में स्लीक, स्प्लिट LED हेडलाइट लोअर बम्पर में इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको सेकेंटिअल LED DRLs देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस कार के रियर की बात करे, तो वह आपको Y आकर की LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा नेक्सॉन EV
टाटा नेक्सॉन EV

नई टाटा नेक्सॉन में आपको दो प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। जहा पे इस कार के पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार के डीजल इंजन में आपको 110 bhp की पावर और 260 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। टाटा की नई नेक्सॉन में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या AMT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

विशेषतापेट्रोल इंजनडीजल इंजन
प्रकार1.2 लीटर टर्बो चार्ज1.5 लीटर टर्बो चार्ज
पावर118 bhp110 bhp
टार्क पीक170 Nm260 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या AMT6 स्पीड मैन्युअल या AMT

किफायती कीमत

नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में आपको पुरानी फेसलिफ्ट के मुकाबले कई सारे अपडेट और अपग्रेड देखने को मिल जाते है। इस कार को भारत के अंदर टाटा कंपनी ने बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शरू हो जाती है। इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹ लाख) डाउनपेमेंट (20%)EMI (8% ब्याज, 5 वर्ष की ऋण अवधि)
XE (पेट्रोल)8.151.63₹ 14,700
XM (पेट्रोल)8.701.74₹ 15,800
XM (डीजल)9.451.89₹ 17,100
XMA (पेट्रोल)9.851.97₹ 18,000
XMA (डीजल)10.602.12₹ 19,300
XZ (पेट्रोल)11.352.27₹ 20,700
XZ (डीजल)12.052.41₹ 22,000
XZA+ (पेट्रोल)13.352.67₹ 24,400
XZA+ (डीजल)14.102.82₹ 25,800
डार्क एडिशन (पेट्रोल)14.352.87₹ 26,200
डार्क एडिशन (डीजल)15.803.16₹ 29,000

Leave a Comment