इस साल Tata मोटर की आ रही हैं 3 नई गाड़ियां जिनमे मिलेगी सबसे ज्यादा पावर

Tata मोटर की आ रही हैं 3 नई गाड़ियां

Tata मोटर्स अब फिरसे तैयार है सभी कार एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी और किचन के लिए और पुरे ही भारतीय SUV ऑटोमोबाइल मार्किट को हिलने के लिए। यह इंडियन कंपनी अब तैयार है अपनी तीन सबसे ज्यादा पॉपलुआर SUVs के फेसलिफ्ट वर्शन को मार्किट में उतरने के लिए। यह तीनो ही गाड़िया अपनी परफॉरमेंस, कम्फर्ट और स्टाइल से पूरी ही SUV इंडस्ट्री को हिला के रख देंगी।

1. Tata नेक्सॉन फेसलिफ्ट

Tata नेक्सॉन फेसलिफ्ट
Tata नेक्सॉन फेसलिफ्ट

टाटा के तरफ से आने वाली नेक्सॉन फेसलिफ्ट, टाटा की सबसे ज्यादा पॉपलुआर कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन का ही फेसलिफ्ट वैरिएंट है। यह फेसलिफ्ट टाटा की Curvv ICE कांसेप्ट कार से प्रेरित है, जिसको की 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का tGDi पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, यह इंजन 125 bhp की पावर और 225 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा जो की टाटा नेक्सॉन में आता है।

2. Tata हरियर फेसलिफ्ट

Tata हरियर फेसलिफ्ट
Tata हरियर फेसलिफ्ट

टाटा की आने वाली नई टाटा हरियर फेसलिफ्ट ने सभी कार एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है। इस नई SUV में आपको सिंगल पीस LED DRL देखने को मिल जाती है, जो की इसकी पूरी चौड़ाई तक जाती है, इसके अल्वा इसमें आपको LED हेडलैम्प्स भी देखने को मिलते है। इस गाडी के इंटीरियर में आपको 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी देखने को मिलती है, इसके अल्वा इसमे आपको एक नया और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। टाटा ने इस गाडी में 2 लीटर का करयोटेक डीजल इंजन का उपयोग किया है।

3. Tata सफारी फेसलिफ्ट

Tata सफारी फेसलिफ्ट
Tata सफारी फेसलिफ्ट

टाटा की हरियर फेसलिफ्ट के साथ आरही टाटा सफारी का फेसलिफ्ट भी इस बार इस त्योहार के महीने में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। इस गाडी में भी आपको सिंगल पीस LED DRL देखने को मिल जाते है, इसके अल्वा इनमे आपको LED हेडलैम्प्स देखने को मिल जाते है जो की वर्टिकली लगाए गए है। इसके केबिन में आपको अब एक बड़ी 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी देखने को मिलती है। हरियर फेसलिफ्ट के तरह इसमें भी आपको अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment