टाटा ने लांच की Tiago और Tigor ड्यूल CNG टेक्नोलॉजी के साथ! कीमत में आया उछाल

टाटा की Tiago और Tigor के CNG मॉडल

टाटा मोटर्स ने अभी उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार Tiago और Tigor को CNG वैरिएंट में लॉच किया है। यह दो CNG मॉडल्स, नई इको फ्रेंडली व्हीकल्स है जो की और भी ज्यादा सस्टेनेबल और ग्रीनर तरीके है आवा-जाही के। इन् करो में टाटा ने पावर देने के लिए ट्विन सिलिंडर CNG सेटअप का इस्तेमाल किया है, जो की इन गाड़ियों की एफिशिएंसी को और भी ज्यादा बढ़ाता है और एमीशंस को कम करता है।

ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी

Tata Tiago CNG
Tata Tiago CNG

टाटा दवारा डेवेलोप करी गई ट्विन सिलिंडर संग टेक्नोलॉजी में आपको दो छोटे सिलिंडर देखने को मिल जाते है, जो की बूट फ्लोर के निचे लगाए गए होते है। CNG सिलिंडर को इस तरह से लगाने से गाडी में बूट स्पेस भी ज्यादा देखने को मिलती है, और दो सिलिंडर होने के कारण गाडी की फ्यूल इकॉनमी भी बढ़ जाती है। अगर पर्यावरण पर असर को लेके बात करी जाये तो ट्विन सिलिंडर सेटअप में ट्रडिशनल सिंगल सिलिंडर CNG सिस्टम के मुकाबले कम एमीशं पैदा करता है ।

पावर और परफॉरमेंस

टाटा की नई Tiago और Tigor CNG मॉडल में आपको एक 1.2-लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह पावर इंजन 86 hp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। परन्तु जब बात CNG पे चलने की हो, तब इस गाडी का इंजन पेट्रोल से थोड़ा कम, 73 hp की पावर पैदा करता है। CNG पे चलने के बावजूद इसमें आपको वही टार्क देखने को मिलता है जो पेट्रोल से चलाने पे मिलत है। कंपनी ने इन दोनों ही गाड़ियों में इस बात का ध्यान रखा है की रोज़ मारा की ड्राइव में इन गाड़ियों में पावर की कमी महसूस न हो।

सेफ्टी फीचर्स और प्राइस

Tata Tigor CNG
Tata Tigor CNG

Tiago और tigor दोनों के CNG वैरिएंट में कंपनी ने चालक की सुरक्षा पे बहुत ज्यादा ध्यान दिया है। कंपनी ने दोनों ही गाड़ियों में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS, EBD, ड्यूल एयर बैग्स और पार्किंग सेंसर्स स्टैण्डर्ड दे रखे है। यह सभी सेफ्टी फीचर्स के कारण इन गाड़ियों में चालक और भी ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। अगर इन् दोनों ही गाड़ियों की कीमत की बात करी जाये तो, इनकी शुरुवाती कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इतनी कम कीमत होने के कारण यह CNG मॉडल सभी के लिए एक किफायती इको फ्रेंडली विकल्प बन जाते है। जो की पर्यावरण का ख्याल रखते हुए ग्राहक को अच्छी फ्यूल इकॉनमी भी दे जाते है।

Leave a Comment