Tata बोहोत जल्द लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल Altroz Racer, जानिए कीमत

Tata Altroz रेसर

Tata मोटर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। टाटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही उनकी गाड़ियों में मिलने वाली बढ़िया सेफ्टी फीचर को किफायती कीमत पे देने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टाटा की altroz, जो की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। उसको बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। टाटा की altroz में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन, अच्छे सेफ्टी फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। टाटा मोटर अब जल्द ही अपनी इस कार का भारत के अंदर एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल लांच करेगी।

इस नई कार का नाम टाटा alroz रेसर होगा। यह कार खास तौर से रफ़्तार से प्रेम करने वाले ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के लिए बनाई जाएगी। इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जायेंगे। अगर आप भी आपके लिए एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक कार की तलाश में है, तो आपके लिए टाटा मोटर की altroz रेसर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Altroz रेसर
altroz रेसर

Altorz रेसर में आपको एक एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लाल और काले रंग का एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। यह कार स्पोर्टी और स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको एजी और शार्प लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ड्यूल वाइट रेसिंग स्ट्रिप भी दी गई है। इस कार में आपको इंटीरियर में स्पोर्टी थीम देखने को मिल जाती है। इसका इंटीरियर ग्रेनाइट काले रंग की थीम और लाल रंग के एक्सेंट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा altroz रेसर
altroz रेसर

टाटा altroz रेसर में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको छे स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। टाटा की इस हैचबैक में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। साथ ही यह कार मत्र 12 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर120 PS
पीक टॉर्क170 Nm
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैन्युअल
टॉप स्पीड170 kmph
0 से 100 kmph की रफ्तार12 सेकंड्स

किफायती कीमत

टाटा altroz रेसर असल में एक कपलिंग प्रोपोज़िशन है, उन ड्राइवर्स के लिए जो की हैचबैक में परफॉरमेंस, स्टाइल और कम्फर्ट का मेल चाहते है। इस कार को टाटा जल्द ही 2024 के मध्य तक लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक टाटा मोटर ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर जल्द ही मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी।

यह भी देखिए: 110Km रेंज के साथ लांच हुआ सबसे पावरफुल और किफायती कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment