SYM Joymax Z 300
SYM दुनिया भर में एक जानी मानी लीडिंग मैन्युफैक्चरर है, स्कूटर, मोटरसाइकिल और ATVs की। इस कंपनी के पास ऑटोमोबाइल इंस्डस्ट्री का 65 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस है। SYM जानी जाती है, इनकी हाई क्वालिटी, आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस और किफायती गाड़ियों के लिए। SYM ने EICMA में अपनी नई Joymax Z 300 को शोकेस किया था। joymax Z 300 एक मैक्सी स्कूटर है, जो की कॉम्पैक्ट बॉडी, पावरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ आती है।
आकर्षक डिज़ाइन
SYM ने Joymax Z 300 को आकर्षित और स्लीक डिज़ाइन दिया है। इस स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक और बोल्ड फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को स्पोर्टी और एग्रेसिव दिखती है। इस स्कूटर के अंदर आपको नई LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर की सेफ्टी और विजिबिलिटी को बढ़ती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको अडजस्टेबले वैस्ट्रेस्ट भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको बड़ी और अडजस्टेबले विंडशैल्ड भी देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर के अंदर आपको अंडर सीट स्टोरेज बहुत ही ज्यादा बड़ी देखने को मिलने वाली है, जहा पे आप दो हेलमेट को बड़े ही आराम से रख सकेंगे।
दमदार परफॉरमेंस
SYM Joymax Z 300 एक हाई परफॉरमेंस वाली स्कूटर है। इस मैक्सी स्कूटर के अंदर आपको 4 स्ट्रोक का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 278 cc के डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है। इस इंजन में आपको 19.1 PS की पावर 7500 rpm पे देखने को मिल जाती है। वही इस स्कूटर में आपको 26.2 Nm का पीक टार्क 6750 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको स्मूथ राइड के लिए CVT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 127 Kmph की होगी और इसमें आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जायेगा।
मॉडल | इंजन डिस्प्लेसमेंट | पावर (PS) | टार्क (Nm) | टॉप स्पीड (Kmph) | फ्यूल टैंक (लीटर) |
---|---|---|---|---|---|
SYM Joymax Z 300 | 278 सीसी | 19.1 PS | 26.2 Nm | 127 किमी/घंटा | 12 लीटर |
क्या होगी कीमत
SYM Joymax Z 300 एक maxi स्कूटर है, जो की अपने साथ कई सारे कमाल के फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस लेके आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लांच करी जाएगी, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक SYM ने कुछ भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹ 3.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह स्कूटर भारतीय मार्किट में आपको चार सुन्दर रंगो के विकल्प के साथ देखने को मिल जाएगी : ब्लू, ब्लैक, ग्रे यर रेड।
यह भी देखिए: इस दिवाली Yezdi Adventure बाइक मिलेगी कम कीमत व कम EMI पर