190km रेंज व 120km/h टॉप स्पीड के साथ लांच हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक

स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक

इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रही है। खास तौर से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सीमेंट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बड़ा है। भारत के अंदर इस वक्त कई सारे नए स्टार्टअप और बने बनाये ब्रांड्स ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों और मोटरसाइकिल को लांच किया हुआ है। ऐसे में स्विच मोटोकॉर्प PVT LTD भी एक नए स्टार्टअप के रूप में सामने आता है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्विच CSR 762 को भारत में लांच किया है।

इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव e मोटरसाइकिल का अनुभव देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत के अंदर टॉर्क, रिवोल्ट, ओबेन जैसी अन्य मोटरसाइकिल कंपनियों से मुकाबला करेगी। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो स्विच CSR 762 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

स्विच CSR 762
स्विच CSR 762

स्विच CSR 762 एक स्पोर्ट्स कटाई एज डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है, जो की दिखने में ऐसी लगती है की मानो किसी साई फाई मूवी या वीडियो गेम से अभी बाहर निकल के आई हो। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एंगुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

इस बाइक के अंदर आपको अनोखी LED हेडलाइट इंटीग्रेटेड DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 40L का लगेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाता है, जो की कन्वेंशनल फ्यूल टैंक के जगह पे लगाया गया है। इसके अलावा सी बाइक में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

स्विच CSR 762
स्विच CSR 762

स्विच CSR 762 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 3kw की मिड माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है। यह बाइक 10 kw की पीक पावर पैदा करती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 56 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है।

स्विच CSR 762 बाइक में आपको चैन ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह बाइक बड़े ही आराम से 120 kmph की अपनी टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है। इस बाइक में आपको 190 km की रेंज एक चार्ज में देखने को मिल जाती है। स्विच ने अपनी इस बाइक में 3.6kW की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है। यह बाइक मत्र 4 घंटे में 15A के स्टैण्डर्ड सॉकेट से पूरी चार्ज भी हो जाती है।

विशेषताएँस्विच CSR 762
मोटर3kW मिड माउंटेड
पीक पावर10 kW
पीक टार्क56 Nm
ड्राइव सिस्टमचैन ड्राइव
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज (एक चार्ज में)190 km
बैटरी3.6kW लिथियम आयन
चार्ज समय (स्टैण्डर्ड सॉकेट)4 घंटे

किफायती कीमत

स्विच CSR 762 एक किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को स्विच ने भारत के अंदर मत्र ₹1,89,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। यह कीमत इस बाइक को एक आकर्षक और किफायती विकल्प बनती है। अगर आप भी यह बाइक खरीदना चाहा रहे है, तो आपके लिए स्विच ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते आप इस बाइक को और भी ज्यादा आसानी से खरीद सकते है।

डाउन पेमेंट (%)ऋण राशि (रुपये)EMI
(रुपये)
कुल ब्याज (रुपये)कुल भुगतान (रुपये)
101,71,0005,51928,6831,99,683
151,61,5005,21727,4021,88,902
201,52,0004,90726,6491,78,649
251,42,5004,59725,8951,68,395
301,33,0004,28725,1411,58,141

यह भी देखिए: Mahindra XUV400 EV के नए मॉडल में मिलेंगे सबसे प्रीमियम फीचर, जानिए नई कीमत

Leave a Comment