सुजुकी Access स्कूटर
अगर आप भी आपके लिए एक रिलाएबल, कम्फर्टेबले और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है जो की शहर के ट्रैफिक में बड़े ही आराम से इस्तेमाल करी जा सके, तो सुजुकी access स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर हो सकती है। सुजुकी के तरफ से आने वाली ये स्कूटर भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है । इस स्कूटर में आपको फीचर्स, परफॉरमेंस व स्टाइल का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।
डिज़ाइन व फीचर्स
सुजुकी access स्कूटर में आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो नई जनरेशन और पुरानी जनरेशन दोनों को ही बहुत ज्यादा पसंद आता है। इस स्कूटर में आपको फुल मेटल बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम दिखने के साथ साथ मजूबत भी बनती है। इस गाडी में आपको 773 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है, जिसके कारण छोटी हाइट वाले चालक भी इस स्कूटर को बड़े ही आराम से चला सकते है।
सुजुकी access में आपको फ्रंट ग्लोव बॉक्स, ड्यूल फंक्शन वाला 5 इन 1 लॉक स्विच , LED टेल लाइट, जैसे कई अन्य चीज़े देखने को मिल जाती है। सुजुकी ने अपनी इस शानदार स्कूटर को भारतीय मार्किट के अंदर पांच रंगो में लांच किया है : पर्ल प्रेसियस वाइट, रिबेल रेड मैटेलिक, हैवी ग्रे मैटेलिक, मिडनाईट ब्लू मैटेलिक और मैट मातुरे ब्राउन मैटेलिक।
पावरफुल परफॉरमेंस
सुजुकी Access स्कूटर, हौंडा कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 124 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 6250 rpm पे 8.30 PS की पावर को पैदा करता है, और 5000 rpm पे 10.4 Nm के अपने पीक टार्क को पैदा करता है। इसके अल्वा इस इंजन में आपको eSP टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाता है, जिसके कारण यह स्कूटर कम ईंधन खपत से भी ज्यादा से ज्यादा पावर पैदा कर पता है। इसके अल्वा इसमें आपको ACG स्टार्टर भी देखने को मिलता है, जिसके कारण ये स्कूटर बिना शोर या वाईबरेट करे शुरू हो जाता है। इस स्कूटर में आपको 60 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
सुजुकी access स्कूटर उन सभी अर्बन राइडर के लिए एक बढ़िया स्कूटर है जो की, अपने लिए एक रिलाएबल, स्टाइलिश व पावरफुल स्कूटर ढूंढ रहे है। क्युकी इस स्कूटर में आपको परफॉरमेंस, माइलेज, सेफ्टी और कन्वेनैंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। सुजुकी access स्कूटर की भारत में कीमत मत्र ₹79,806 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है । जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹82,806 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अल्वा कंपनी ने इस स्कूटर के लिए अभी नए EMI प्लान भी निकले है, जिनके चलते इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹4,820 | ₹3,307 |
₹10,700 | ₹3,095 |
₹17,200 | ₹2,860 |
₹23,500 | ₹2,633 |