मात्र ₹2,300 रुपए की EMI पर घर लाएं Suzuki Access 125 स्कूटर

Suzuki Access 125

सुजुकी एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारत के स्कूटर मार्किट में सुजुकी एक जानी मानी और सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी में से एक है। इस कंपनी की स्कूटरों को रिलाएबल परफॉरमेंस और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर सुजुकी कंपनी की एक्सेस 125 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी की एक्सेस 125 स्कूटर एक स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ आने वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको सिंगल पोड हेडलाइट, एप्रन माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर, कर्वी बॉडी पैनल, साइड स्लुंग एग्जॉस्ट और हीट शील्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको LED पोजीशन लाइट भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाता है।

यह स्कूटर USB चार्जिंग सॉकेट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 773 mm की सीट हाइट और 103 Kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बड़ी अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिल जाती है। सुजुकी की एक्सेस 125 अपने साथ एको असिस्ट इल्लुमिनाशन, इजी स्टार्ट सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग और CBS जैसे फीचर्स भी लाती है।

दमदार परफॉरमेंस

सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको स्मूथ और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन OBD2 A एमिशन नॉर्म्स के साथ आता है। इस कार स्कूटर में आपको 6750 rpm पे 8.6 bhp की पावर और 5500 rpm पे 10 Nm के पीक पावर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
वाहनसुजुकी एक्सेस 125
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
इंजन क्षमता124 सीसी
एमिशन नॉर्म्सOBD2 A
पावर8.6 bhp @ 6750 rpm
पीक पावर10 Nm @ 5500 rpm
ट्रांसमिशनCVT

किफायती कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 एक ऐसी स्कूटर है, जो की हर प्रकार के ग्राहक को केटर कर रही है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया स्टाइल, कम्फर्ट, परफॉरमेंस और कन्वेनैंस देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹82,247 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की मत्र ₹93,018 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर के लिए सुजुकी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिनके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
ड्रम – एलॉय पहिया₹ 79,899₹ 2,302₹ 15,980
डिस्क – एलॉय पहिया₹ 83,601₹ 2,407₹ 16,720
स्पेशल एडीशन₹ 84,800₹ 2,443₹ 16,960
राइड कनेक्ट एडीशन – डिस्क₹ 90,500₹ 2,607₹ 18,100

यह भी देखिए: अब केवल ₹56,000 की कीमत पर खरीदें पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment