Contents
Sonalika का पहला इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर
कर्षि का चैत्र भारत में ग्रीन हाउस गैस एमिशन के सबसे बड़े कंट्रीब्युटर्स में से एक है। भारत में ग्रीन हाउस गैस का 14 % इसी एग्रीकल्चर सेक्टर से आता है। इसके पीछे का एक सबसे बड़ा कारण है, डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर्स, जो की बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण करते है। भारत की इसी समस्य को हल करने के लिए एक कंपनी सामने आई है। Sonalika, भारत की एक प्रसिद्ध ट्रेक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इस कंपनी ने अभी हाल में ही अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर Sonalika Tiger Electric ट्रेक्टर लांच किया है। यह ट्रेक्टर कार्बन फुट प्रिंट काम करने के लिए और किसानो की मदद करने के लिए बनाया गया है।
दमदार परफॉरमेंस
Sonalika Tiger इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक शानदार 35 हॉर्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस ट्रेक्टर को 24.93 kmph की टॉप स्पीड देने में मदद करती है। इसमे कंपनी ने एक 25.5 किलोवाट की बैटरी लगाई हुई है, जो की मात्र 10 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर 100 km की बेहतरीन रेंज देदेते है।
अनोखे फीचर्स
Sonalika Tiger इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर एक वर्सटाइल मशीन है जो की अलग अलग प्रकार के खेती के काम आसक्ति है, जैसे बीज बोना, खेत जोतना, फसल कटना, ट्रांसपोर्टेशन, अतियादी। इसमें कंपनी ने कई सारे अनोखे फीचर्स दिए हुए है। जैसे की पावर स्टीयरिंग और आरामदायक कैब, जिससे की इससे चलना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। यह ट्रेक्टर के फंक्शनलिटी को बढ़ाने के लिए कंपनी इसके साथ जुड़ के काम करने वाले और भी उपकरण बनाने की दिशा में काम कर रही है।
इस इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर के फायदे
यह इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर का इस्तेमाल कर किसानो को कई प्रकार के लाभ हो सकते है। इस इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर का उपयोग करने से कोई भी प्रकार का एमिशन नहीं होगा इससे किसानो का सवस्त भी अच्छा रहेगा और वायु प्रदूषण भी नहीं होगा। और क्युकी यह एक इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर है तो इसको चलने की लगत भी काम होती है, इसी कारण किसानो को भी ज्यादा मुनाफा होगा। यह ट्रेक्टर में कोई इंजन नहीं है इसलिए यह बहुत ही ज्यादा शांत है, जिससे की किसानो को या पर्यावरण को कोई भी प्रकार का धुवानी प्रदूष का सामान नहीं करना पड़ेगा। इस ट्रेक्टर में चलने वाले पार्ट्स भी काम होते है, जिसके कारण इसको मेन्टेन करने का खर्चा भी बहुत काम होता है।