Skoda की नई आने वाली गाड़िया
स्कोडा एक जानी मानी लीडिंग cezch ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अपनी प्रीमियम और किफायती गाड़ियों की रेंज के कारण जानी जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी जल्द ही इस साल अपने लाइनअप में कई सारी नई गाड़ियों को लाने का सोच रही है। स्कोडा भारत के अंदर जल्द ही अपनी तीन नई गाड़ियों को भारतीय मार्किट में लांच करने वाली है। यह तीनो ही गाड़िया अपने अपने सेगमेंट में बहुत ही बढ़िया फीचर्स, परफॉरमेंस और डिज़ाइन के साथ आएंगी।
1. स्कोडा Enyaq EV
स्कोडा की Enyaq EV असल में भारत के अंदर स्कोडा के तरफ से यह पहेली इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी। यह कार असला में वॉक्सवैगन ग्रुप के MEB प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको 5 सीट का कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जायेगा। यह कार स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आएगी। इस कार में आपको फुटुरिसिटिक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। यह कार भारत में CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट की जाएगी।
इस कार में आपको तीन प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जायेंगे : 52 Kwh, 58 Kwh और 77 kwh। जहा पे इस कार में आपको 340 से लेके 510 km तक की रेंज अलग अलग बैटरी अनुसार देखने को मिल मिल जाएगी। साथ ही इस कार में आपको 125 Kw की DC फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाएगी। यह कार मत्र 38 मिनट में 5% से 80% तक पूरी चार्ज हो जाएगी।
2. नई स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा सुपर्ब एक फ्लैगशिप सेडान है, जो की स्कोडा के तरफ से आती है। यह सेडान कार अपने लुक्सुरियस और स्पेसियस इंटीरियर के लिए जानी जाती है। इस कार में आपको एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के नए जनरेशन मॉडल को स्कोडा जल्द ही अब भारत में लाने वाली है। इस नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को MQB प्लेटफार्म पे बनाया जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा।
3. नई स्कोडा कोडिअक
कोडिअक स्कोडा कंपनी के तरफ से आने वाली सबसे बड़ी SUV है। यह एक फुल साइज सात सीटर SUV है। इस कार में आपको स्पेसियस और वर्सटाइल केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में के नए जनरेशन मॉडल को स्कोडा जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। इस नए मॉडल को MQB प्लेटफार्म पे बनाया जायेगा। इस कार में आपको 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको कई सारे नए एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जायेंगे।
यह भी देखिए: नई Mahindra Scorpio N मिलेगी अब इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI प्लान पर