नई Skoda Kodiaq की आ गई पूरी डिटेल व इमेज

Skoda की नई Kodiaq

Skoda ने अपनी सेकंड जनरेशन Kodiaq SUV की कुछ झलक अभी हाल फ़िलहाल ही दिखाई है। और इसके साथ साथ Skoda ने इसके कुछ मजेदार फीचर्स और डिटेल्स के बारे मे भी बताया है। यह गाडी इस साल के अंत तक भारत मे लांच कर दी जाएगी।

बैटरी और परफॉरमेंस

Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq

स्कोडा की इस Kodiaq की खासियत है इसका प्लग इन हाइब्रिड पॉवरट्रेन ऑप्शन। यह कार मे आपको 150hp की हार्सपावर, 1.5 लीटर का TSI इंजन और एक 25.7kwh की बैटरी मिल जाती है। इस गाडी का टोटल पावर आउटपुट 204hp का है। इसके अल्वा इसमें 6 स्पीड ड्यूल clutch आटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिलता है जो की एक स्मूथ राइड और शानदार परफॉरमेंस देता है। अगर इसके डीजल वैरिएंट की बात करि जाये तोह इसमें 2 लीटर का TDI इंजन मिलता है। जो की 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

बेहेतरीन फीचर्स

Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq

फीचर्स की बात करि जाये तो यह गाडी मे नई ग्रिल मिलेगी वर्टीकल स्लैट्स के साथ मिलेगी। इसका फ्रंट LED लाइट्स और हेडलैम्प्स से विभाजित है। इसके बैक बम्पर मे भी आपको ADAS सुईठे मिल जाता है। और इसमें नई टेल लाइट्स भी लाइ गई है। इसके अल्वा इस गाडी मे आपको 910 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी मिल जाती है और इसके साथ साथ आपको इसमें 2 सीटर ऑप्शन भी मिल जाते है : 5 सीटर और 7 सीटर । यह गाडी मे आपको 12.9 इंच की टचस्क्रीन भी मिल जाती है। यह गाडी की एक्स-शोरूम कीमत 37.99 लाख से शुरू होक 41.39 लाख तक जाती है।

Leave a Comment