Contents
Skoda की 5 नई गाड़ियां जल्द होगी भारत में लांच
Skoda एक Czech कर्माकर है, जो की अब तैयार है इंडियन ऑटोमोबाइल मार्किट को पूरी तरह से रेवोलुशनाइज़ करने के लिए अपनी नए और एक्ससिटिंग कार लाइन उप को भारत में लाके। इस बार स्कोडा के नए लाइन उप में छोटी कॉम्पैक्ट SUV से लेके कटिंग एज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और लुक्सुरियस सेडन्स भी शामिल है। Skoda अपनी आने वाली नई ऑफरिंग्स से सभी इंडियन कार एंथोसिएस्ट के दिल जीत लिया है। आइये जानते है की कोनसी है यह पांच नई स्कोडा की कारे।
1. Skoda compact EV
Skoda के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी के कमिटमेंट को लेके अब अपनी इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने को है। स्कोडा अब 2026 तक उनकी नई EV को ग्लोबली लांच करेगी। यह इलेक्ट्रिक गाडी एक छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV होगी। जो की भारतीय मार्किट में भी जल्द ही देखने को मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक गाडी टाटा की नेक्सॉन EV और महिंद्रा की XUV400 से मार्किट में कम्पीट करेगी।
2. Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक
अत्यधिक अपेक्षित Skoda Enyag iV इलेक्ट्रिक अब तैयार है भारत में मार्च 2024 को अपना डेब्यू करने के लिए। ऐसा कर यह गाडी स्कोडा एक तरफ आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक गाडी होगी भारत में। यह शानदार EV एक रेवोलुशनार्य MEB प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इस गाडी में आपको 77 kwh की बैटरी देखने को मिलेगी, जो की ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगी। यह गाडी 265 bhp की दमदार पावर पैदा करेगी और 513 km की शानदार रेंज देगी।
3. Next gen Skoda superb
स्कोडा के पास उनकी फ्लैगशिप सेडान के लिए कुछ नए और एक्ससिटिंग प्लान्स है । स्कोडा अब इस आने वाले नवंबर 2023 में अपनी नई जनरेशन सुपर्ब को ग्लोबल मार्किट में लांच करेगी। स्कोडा की सुपर्ब गाडी का इतिहास 90 साल से भी पुराना है। यह सेडान अब इंटरनेशनल मार्किट में कई प्रकार के पॉवरट्रेन में उपलब्ध करि जाएगी। यह सेडान अब टर्बो पेट्रोल, डीजल और प्लग इन हाइब्रिड पॉवरट्रेन में में उपलाद करि जाएगी। भारतीय मार्किट में यह गाडी टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड पॉवरट्रेन में लांच करि जाएगी।
4. Next gen Skoda Octavia
स्कोडा की octavia भारतीय मार्किट की सबसे पॉपुलर सेडान कार में से एक थी। परन्तु भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स के बाद Octavia भारतीय मार्किट से गायब ही हो गई थी। स्कोडा पर अब तयर है अपनी नई जनरेशन Octavia को भारत में लांच कर अपने कमबैक के लिए। इस गाडी के कुछ डिज़ाइन लक्स के अनुसार नई जनरेशन ओक्टाविआ में आपको, पुरानी ओक्टाविआ का वही चार्म देखने को मिलेगा बस कुछ छोटे मोठे नए बदलाव के साथ। अभी तक इस गाड़ी का पॉवरट्रेन कन्फर्म नहीं हुआ है, परन्तु माना जा रहा है की इसके पॉवरट्री में इस बार हाइब्रिड का विकल्प भी देखने को मिल सकता है।
5. Skoda Sub Compact SUV
Skoda अब तायर है भारत के सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव ऑटोमोटिव सेगमेंट, sub 4 metre SUV सेगमेंट में उतरने के लिए। Skoda जल्द ही अपनी Sub compact SUV, Codenamed “Kushaq monte carlo ” को भारत में लांच करेगी। यह compact SUV शॉर्टेनेड MQB AO IN platform pe बेस्ड होगी। यह गाडी की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग दोनों ही भारत में होगी। इस गाडी को skoda डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्किट दोनों के लिए भारत में इसको बनाएगी। इस गाडी में आपको 1 litre का turbo petrol इंजन देखने को मिलेगा जो की 108 bhp की पावर पैदा करके देगा।