Contents
Porsche 911 को किया तगड़ा मॉडिफाई अब देती है 700 HP की पावर
सिंगर DLS टर्बो एक मॉडिफाई की गई पॉर्श 911 934/5 गाडी है। इसके काफी कमाल का लुक देना के साथ साथ इसमें काफी कमाल की पावर भी डाली गई है। इस गाडी में आपको एक कमाल का हाई परफॉरमेंस इंजन मिलता है जो 700 HP से अधिक पावर निकालने में सक्षम है। Singer ने इसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया और इस 1970 की गाडी को आज की किसी अन्य स्पोर्ट्स कार से ज्यादा पावरफुल बनाया।
निकालती है कमाल की पावर
इस नई Singer DLS Turbo गाडी में मिलता है 3.8-लीटर का दो तुर्बोचारगर वाला फ्लैट-6 सिलिंडर इंजन जो 700 HP की पावर निकालने में सक्षम है। इस गाडी में कमाल की पावर डालने के साथ साथ कार्बन फाइबर की बॉडी भी लगाई गई है जो इसे काफी हल्का कर देती है व इसे और भी अधिक परफॉरमेंस देना में मदत करती है जिसके चलते इस सिंगर DLS की टॉप स्पीड व अक्सेलरेशन बढ़ जाती है।
मिलती है इतनी बड़ी कीमत में
इस मॉडिफाई गाडी को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है की ये ट्रैक व ऑन-रोड दोनों तरह चलने में सक्षम है व इसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती। इस गाडी को बनाने में काफी समय और पैसा लगा है और अब इसकी मार्किट में कीमत 1.8 मिलियन डॉलर है जो की भारतीय रुपए में होते हैं 15 करोड़। यह एक बोहोत कीमती का स्पेशल एडिशन गाडी होने के कारण इतनी महंगी है।
इसे एक 1970 की Porsche 911 गाडी से मॉडिफाई कर बनाया गया है जो अब कमाल की पावर व लुक के साथ मिल रही है। इस गाडी की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक है जो की एक बोहोत बढ़िया टॉप स्पीड है। ये गाडी आपको कभी कबार ही देखने को मिलेगी और वो भी भारत से बहार। कंपनी ने इसके इंटीरियर व रंग को काफी सोच समझ कर बनाया है। इसमें आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर भी मिल जाते हैं। जानिये: पांच करोड़ की गाडी का हुआ ऑटो रिक्शा से एक्सीडेंट