Royal Enfield की स्पोर्टी व पावरफुल 350cc बाइक मिलेगी काफी आसान कीमत पर

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल

अगर आप इस वक्त अपने लिए एक पावरफुल रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। हंटर 350 को रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2022 में लांच किया था। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टाइल वाली पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है।

इस कंपनी की मोटरसाइकिलो में आपको रॉ परफॉरमेंस व् पावर देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मोटरसाइकिल एक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की हर प्रकार के राइडरो की जरुरत को पूरा करती है। फिर चाहे हो शहर में बाइक चलनी हो या हाईवे पे क्रूज करना हो, यह बाइक दोनों ही चीज़ में कारगर है। आइये जानते है की क्यों है रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 भारत में इतनी लोकप्रिय

मॉडर्न ट्विस्ट के साथ क्लासिक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
हंटर 350

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 में आपको टाइम लेस्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कंपनी के हेरिटेज को दर्शाता है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और टेअर ड्राप टेल लैंप देखने को मिल जाते है । इस बाइक में आपको 17 इंच के एलाय व्हील और सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक भारत के अंदर आपको तीन वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : रेट्रो, मेट्रो दप्पर और मेट्रो रिबेल।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
हंटर 350

रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखें को मिल जाता है। यह बाइक में आपको 17 इंच के एलाय व्हील दिए गए है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6
इंजन डिसप्लेसमेंट349 cc
मैक्सिमम पावर20.2 bhp
मैक्सिमम टॉर्क27 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
व्हील17 इंच एलाय
ब्रेकफ्रंट और रियर डिस्क

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 एक शानदार मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको क्लासिक डेसिंग, मॉडर्न फीचर के साथ और दमदार परफॉरमेंस बढ़िया हैंडलिंग के साथ देखने को मिल जाती है । इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)अनुमानित डाउन पेमेंट (10%)अनुमानित EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज)
रेट्रो फैक्ट्री1,49,90014,990₹ 4,318
मेट्रो डैपर1,69,65616,966₹ 4,973
मेट्रो रेबल1,74,24417,424₹ 5,095

यह भी देखिए: मात्र ₹3,600 रुपए की EMI पर खरीदें KTM की प्रीमियम मोटरसाइकिल, जानिए प्लान

Leave a Comment