Contents
Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक
Royal Enfield भारत की एक आइकोनिक मोटरसाइकिल कंपनी है। यह कंपनी अपनी रेट्रो स्टाइल पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारत में बढ़ती हुई EV की डिमांड और सफलता को देख अब यह कंपनी भी तैयार है अपनी पहेली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में लांच करने के लिए। कंपनी के अनुसार वो अपनी पहले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आने वाले दो साल में लांच करेगी। आइये जानते है रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में।
तस्वीर हुई वायरल
अभी कुछ समय से Royal Enfield खुद की ev स्ट्रेटेजी पे काम कर रही है, जहा उनके प्लान्स डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही मार्किट को निशाना बना रहे है। ऐसे में इंटरनेट पर भी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप की तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। यह तस्वीर सिद्धार्थ लाल ने इंटरनेट पर डाली थी , सिद्धार्थ eicher मोटर्स के मैनेजिंग डिरेकटर है। eicher मोटर रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी है।
1000 करोड़ का कैपिटल
सिद्धार्थ लाल ने अभी कुछ समय पहले बताया की भविष्य में EVs ही eicher मोटर्स और रॉयल एनफील्ड की तैराकी का कारण बनाएगी । कंपनी अभी अच्छे और भरोसेमंद सप्लायर की तलाश कर रही है, जो की उन्हें उनकी EVs के लिए कुछ जरुरी पार्ट्स जैसे बैटरी, कंट्रोलर और इलेक्ट्रिक मोटर सप्लाई करे। Royal Enfield के CEO, “बी गोविंदराजन” ने बोलै है की रॉयल एनफील्ड अभी 1000 करोड़ का कैपिटल जमा कर रही है ताकि वो भिवष्य में बिना किसी रुकावट अपने बिज़नेस को EVs के तरफ ले जा सके।
Royal Enfield का भविष्य
रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अपने कुछ टार्गेट्स बना लिए है। कंपनी का प्लान है की वोह शुरू में 1 से 1.5 लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ही बनाएगी। फिर जैसे जैसे मार्किट में इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे कंपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग को एक्सपैंड करेगी। कंपनी फिर अपने नए यूनिट चेयर, तमिल नाडु में खोलेगी। इसके अल्वा रॉयल एनफील्ड अपनी ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल पे भी काम करती रहेगी।