₹108 रुपए/महीना खर्च पर चलेगी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक

रिवोल्ट RV400

इलेक्ट्रिक व्हीकल का उधियोग भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बड़ा है। भारत के अंदर लोगो में पर्यावरण और EVs के फायदों को लेके जागरूकता के कारण, भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड हर रोज़ बढ़ती ही जा रही है। भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलरों की डिमांड है। अगर आप भी उन लोगो में से एक है, जो की अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए रिवोल्ट RV400 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।

राइडिंग कॉस्ट

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक सबसे किफायती व कम खर्च पर चलती है। अगर आप अपनी Revolt RV400 बाइक रोजाना 20 किलोमीटर चलाते हैं और आपका एवरेज बिजली का रेट ₹8 रुपए प्रति यूनिट है जो आपको ये बाइक मात्र ₹108 रुपए प्रति महीना खर्च पर चलेगी। ये एक बोहोत किफायती खर्च है इस प्रकार की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400

RV400 एक स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। यह असल में एक नेकेड स्ट्रीट स्टाइल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको मस्कुलर टैंक, बीफी टैंक एक्सटेंशन, फायरिंग और मोटर व् बैटरी कवर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको बोल्ट ऑन सब फ्रेम ओने पीस सीट और स्पोर्टी टेल सेक्शन के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फुल LED लाइटिंग हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर में देखने को मिल जाती है।

इसके अलावा इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। जो की इस बाइक में स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप मीटर जैसी अन्य जानकारी को दिखता है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिलने वाली है : लाइटिंग येलो, एक्लिप्स रेड, इंडिया ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और कॉस्मिक ब्लैक। इस बाइक में आपको आर्टिफीसियल एग्जॉस्ट नोट जनरेटर भी देखने को मिल जाता है, जो की राइडर को चार अलग अलग साउंड का विकल्प देता है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400

RV400 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 3Kw की मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस बाइक में 5 kw की पीक पावर और 50 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में आपको 3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। जो की इस मोटरसाइकिल को 165 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है। इस बाइक में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। रिवोल्ट ने अपनी इस मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड : इको, नार्मल और स्पोर्ट भी दिए है।

पैरामीटरमान
मोटर3 Kw
पीक पावर5 Kw
पीक टार्क50 Nm
बैटरी क्षमता3 Kwh
रेंज165 km (एक सिंगल चार्ज में)
टॉप स्पीड85 kmph
राइडिंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट

किफायती कीमत

रिवोल्ट मोटर्स भारत के अंदर शुरू से अपनी सभी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। यह कंपनी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को किफायती दाम पे सबतक पहुंचना चाहती है। रिवोल्ट ने अपनी RV400 को भी भारत के अंदर मत्र ₹1,42,950 रुपए की कीमत पे लांच किया है, इस बाइक का टॉप वैरिएंट भी भारत में मत्र ₹1,47,950 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा रिवोल्ट ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीदना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटEMIमूल्यडाउनपेमेंट
बेस₹3,499₹1.42 लाख₹24,811
प्रीमियम₹3,999₹1.47 लाख₹25,545

यह भी देखिए: Tata Punch EV के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

Leave a Comment