30 अगस्त को लांच होगी नई Royal Enfield Bullet 350 बाइक

Royal Enfield Bullet 350 बाइक

Royal Enfield Bullet 350, रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा पॉपलुआर और आइकोनिक मोटरसाइकिल में से एक रही है। यह मोटरसाइकिल दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टाइलिंग, रॉ पावर, और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन 1931 से चला रहा है। यह मोटरसाइकिल सिर्फ इतिहास की relic नहीं है, इस मोटरसाइकिल को वक्त के साथ-साथ अपडेटस दिए गए थे जो की इस मोटरसाइकिल को हर एक एरा में ज़िंदा रखे थे।

न्यू Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड की Bullet 350 का लेटेस्ट मॉडल jaldh ही August 2023 में लांच होने वाला है। इस नए मॉडल में आपको मॉडर्न उपदटेस, जैसे नया डिज़ाइन, नया J प्लेटफार्म इंजन और न्यू चेसी देखने को मिलेगी। इसमें इस बार नया J प्लेटफार्म इंजन इस्तेमाल किया जायेगा, यह इंजन 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा। यह इंजन 20 Hp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा कर पायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको इस इंजन के साथ एक 5 स्पीड तृणमिशन देखने को मिलेगा। इसमें मिलने वाली नई चेसी पहले से भी ज्यादा रिगित और लाइटवेट होगी।

UCE इंजन का फेयरवेल

बुलेट की अभी तक की आने वाले सारे ही मॉडल्स 346 cc के UCE इंजन पर आधारित थे। इस इंजन को royal enfield ने 2010 से अपनी सभी बुलेट मोटरसाइकिल्स में देना शुरू किया था। इस 346 cc UCE इंजन का बुलेट सीरीज के इतिहास में बहुत बड़ा किरदार रहा है। इस दमदार और पावरफुल इंजन के चलते ही, Bullet सीरीज 2010 से लेके 2023 तक खुद को पुरे विश्व के सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट की पहेली पसंद बनाने में कामियाब हो सकी।

प्राइस

Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield धीरे धीरे करके अपने प्रोडक्ट रेंज को एक्सपैंड कर रही है। जहा पे पिछले साल Hunter के इनके लाइन उप में आ जाने से यह कंपनी अपनी बाइक्स की शुरुवात बहुत ही किफायती और सस्ते प्राइस पर करा पा रही थी। वही दूसरे तरफ क्लासिक सीरीज के चलते यह कंपनी अपनी बाइक्स को फिर हंटर के बाद सीधे हाई और प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर बेच रही थी। हंटर और क्लासिक के बिच इस बड़े गैप को अब रॉयल एनफील्ड की यह bullet 350 भरेगी। जहा पर इसकी कीमत अभी ऑफिशियली तो बताई नहीं गई है, परन्तु इसकी कीमत हंटर और क्लासिक सीरीज के बिच ही कही होगी।

Leave a Comment