Rs 93 लाख रुपए का होगा Range Rover velar फेसलिफ्ट वैरिएंट, जानिए इसके फीचर और परफॉरमेंस को

Range Rover velar फेसलिफ्ट

Land Rover ने फिरसे एक बार Luxury SUV सेगमेंट के लिए luxury के पैमाने बड़ा दिए है। Land Rover ने उनकी नई Range Rover Velar फेसलिफ्ट को भारत में लांच कर दिया है। इस SUV में आपको नए फीचर्स, कटाई एज टेक्नोलॉजी और पावरफुल पॉवरट्रेन देखने को मिलते है। New velar अब तैयार है, कार एंथोसिएस्ट को एक नए और रेडेफिने ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए ।

डिज़ाइन ऑफ़ नई velar फेसलिफ्ट

Range Rover velar फेसलिफ्ट
Range Rover velar फेसलिफ्ट

Range Rover की Velar फेसलिफ्ट में आपको हर एक एंगल पे एलेगणसे और सोफिस्टिकेशन देखि देती है। इसमें आपको नई पिक्सेल LED हाईलाइट देखने को मिलती है। जिसको की डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस गाडी में सामने के bhag में modernity भी दिखाई गई है। इसके rear bumper की bat करि जाये तो इसमें आपको नई tail lights भी देखने को मिलती है।

अगर इसके केबिन की बात करि जाये तो इसमें आपको designed डैशबोर्ड, देखने को मिलता है जो की रेंज rover और रेंज rover sport से काफी मिलता जुलता है। इसके डैशबोर्ड के सेण्टर में आपको एक 11.4 इंच की टचस्क्रीन देखने को मिलती है, जिसमे की लैंड रोवर का पीवी प्रो सिस्टम भी दिया हुआ है। इसके अल्वा इसमें आपको वायरलेस ांड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले का इंटीग्रेशन भी देकने को मिलता है।

Power और परफॉरमेंस

Range Rover velar फेसलिफ्ट
Range Rover velar फेसलिफ्ट

Range rover की velar फेसलिफ्ट में आपको एक single HSE trim दिया गया है, जो की अपने ग्राहकों को 2 प्रकार के पॉवरट्रेन के विक्लप देता है: 2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 250 hp की पावर और 365 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अल्वा इसमें एक 2 लीटर का डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया हुआ है, जिसमे की आपको 204 hp की पावर और 430 Nm का टार्क देखने को मिलता है। दोनों ही पॉवरट्रेन में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है।

Leave a Comment