बाबा रामदेव ने खरीदी ₹1.41 करोड़ की लक्ज़री Land Rover Defender गाडी

Land Rover Defender 130

बाबा रामदेव, जो की एक जाने माने योग गुरु है और एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर है वो उनके लक्ज़री के प्रति प्रेम को लेके भी जाने जाते है। बाबा रामदेव ने अभी हालफिलहाल ही अपने कार्स के कलेक्शन में एक नई गाडी को जोड़ा है। इस गाडी का नाम है “Land Rover defender 130 “। यह एक SUV है जो की अपनी शानदार ऑफ रोअडिंग कपाबिलिटेस के लिए जानी जाती है।

पावरफुल इंजन

Land Rover Defender 130
Land Rover Defender 130

Land Rover Defender 130 भारत के उद्योगपति, श्री रतन टाटा जी की JLR कंपनी के अंदर आने वाली Range Rover कंपनी की ही एक SUV है। यह एक Luxury ऑफ रोडेर मशीन है। इस गाडी में आपको 3.0 लीटर का एक पावरफुल 6 सिलिंडर डीजल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 296 bhp की शानदार पावर और 650 Nm का दमदार टार्क पैदा कर पता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको एक 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

बेहेतरीन फीचर्स

Defender 130 एक स्पेसियस SUV है जो की 8 लोगो को अपने अंदर आराम से बैठा के कही भी ले जासकती है और ऑफ रोअडिंग करा सकती है। इस SUV में आपको luxurious इंटीरियर के साथ साथ leather सीट, पैनोरमिक सनरूफ, स्टेट ऑफ़ दी आर्ट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है। अगर सेफ्टी की बात करि जाये तो इस गाडी में आपको मल्टीप्ल एयर बैग्स, ABS, ट्रैक्शन कण्ट्रोल और हिल डिसेंट कण्ट्रोल जैसे कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है।

निष्कर्ष

Baba Ramdev's Land Rover Defender 130
Baba Ramdev’s Land Rover Defender 130

बाबा रामदेव दवारा लैटेस्ट ली गई, Land Rover Defender 130, उनके लक्ज़री व्हीकल्स के प्रति लगाव और एक सक्सेसफुल और प्रोमिनेन्ट इंटरप्रेन्योर होने को दर्शाती। इस गाडी में आपको अनपरलेड कम्फर्ट, एक्सपेक्टीवाल परफॉरमेंस और टोप नौच सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। यह SUV भारत में अधिकतर इंडियन सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशंस की पहेली पसंद है। बाबा रामदेव ने इस suv को खरीद के अपना लार्जर देन लाइफ पेर्सोना दर्शाया है।

Leave a Comment