Contents
Quantum Plasma इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप एक अच्छी परफॉर्माने, लम्बी रेंज और बढ़िया मॉडर्न फीचर्स वाली एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो आपके लिए Quantum कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है । Quantum कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर quantum plasma को भारत के अंदर लांच कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने साथ बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स व स्टाइलिश लुक लेकर आता है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना खास।
पावरफुल परफॉरमेंस
quantum कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर quantum कंपनी ने 1500 W की पावरफुल इलेक्ट्रिक हब मोटर दी है, जो की 120 Nm का पीक टार्क पैदा करके देती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, यह बैटरी एक AI बेस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दवारा संचालित करी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल हो की कही भी स्कूटर के निकल के चार्जिंग के लिए ले जाई जा सकती है।
Quantum Plasma इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100 % तक चार्ज होने में मत्र 5 घंटो का समय लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बढ़िया मोटर व बड़ी बैटरी के कारण 110 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे मिल जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 65 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 7.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अल्वा इसमें आपको IP6 की वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ रेटिंग भी देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन
Quantum की plasma इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्विर्की व रुग्गड़ डिज़ाइन देखे को मिल जाता है। यह डिज़ाइन काफी हद तक यामाहा की neo जैसा लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की LED DRL के साथ आती है। इसके अल्वा इसमें आपको बढ़िया बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड,बैटरी, राइडिंग मोड, ओडोमीटर अतियदि जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अल्वा इसमें आपको रिवर्स पार्किंग असिस्ट का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है।
कीमत और EMI प्लान
भारत के अंदर Quantum plasma की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र 1.25 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। जहा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है। quantum कंपनी की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप इनकी वेबसाइट के माध्यम से प्री बुक कर सकते है। इसके अल्वा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद ही saste EMI प्लान पे भी खरीद सकते है।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹12,000 | ₹3,595 |
₹20,000 | ₹3,337 |
₹34,000 | ₹2,885 |
₹44,000 | ₹2,562 |
यह भी देखिए: नई TVS Apache RTR 310 की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान