Porsche 911 S/T देगी आइकोनिक लीजेंडरी 911 60th जन्मदिन पे ट्रिब्यूट

स्पेशल एडिशन Porsche 911 S/T

Porsche एक आइकोनिक जर्मन ऑटोमेकर है, जो की अपनी स्पोर्ट्स और हाई परफॉरमेंस कार्स के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। Porsche अपनी लीजेंडरी 911 के 60th बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी इस आइकोनिक गाडी का एक स्पेशल एडिशन निकल रही है। इस स्पेशल एडिशन का नाम Porsche 911 S/T होगा। यह स्पेशल एडिशन कार एक ट्रिब्यूट होगी porsche की रेसिंग वर्शन 1969 911s कार के लिए, जिसमे की आपको क्लासिक डिज़ाइन और मॉडर्न इंजीनियरिंग देखने को मिलेगी।

परफॉरमेंस और पॉवरट्रेन

Porsche 911 S/T
Porsche 911 S/T

Porsche 911 S/T में आपको एक शार्ट रेश्यो 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। यह गियर बॉक्स आज कल की मॉडर्न स्पोर्ट्स कार में आम तौर से देखने को नहीं मिलता है। इस दमदार कार को पावर देने के लिए कंपनी इस कार में एक 4 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड फ्लैट सिक्स पेट्रोल इंजन दिए हुआ है। यह इंजन इन्होने 911 GT3 RS से लिया है। यह पावरफुल इंजन इस स्पोर्ट्स कार को 525Hp की पावर और 465Nm का टार्क पैदा करके देदेता है । यह कार मत्र 3.7 सेकण्ड्स में 0 से 100kmph की स्पीड छू लेगी। इस गाडी की टॉप स्पीड 300 Kmph होने वाली है।

एक्सक्लूसिविटी और डिज़ाइन

911 S/T को 911 के इतिहास में दर्ज़ करने के लिए, porsche इस गाडी की मात्र 1,963 यूनिट्स ही बनाएगी। 1969 911S रेसर से इंस्पिरेशन लेते हुए पॉर्श 911S/T में आपको कई सारे डिस्टिंक्टिव एक्सटेरियर बदलाव देखने को मिलेंगे जो की एक अस्सली रेसिंग हेरिटेज को दर्शाएंगे। इसके अल्वा इसमें आपको एक्सटेंडिंग सपोलिएर वो भी गर्ने फ्लैप के साथ और इसके अल्वा साइजेबल एयर वेंट्स देखने को मिलेंगे, जो की इस गाडी में आने वाले मॉडर्न टच को दर्शाएंगे।

भारत में लांच

Porsche 911 S/T
Porsche 911 S/T

अभी तक porsche 911 S/टी के भारत में लांच को लेके कंपनी की ओर से कोई भी कन्फर्मेशन या पक्की खबर नहीं मिली है। यह कार porsche india की वेबसाइट पर पहले से ही लिस्टेड है, परन्तु इसका लांच अभी भी एक मिस्ट्री है। अगर यह स्पोर्ट्स कार भारत में लांच हुई तो, Porsche 911 S/T भी porsche की इम्प्रेससिवे लाइनअप में शामिल होगी। अभी भारत में Porsche की शानदार लाइनअप में 911 series के अल्वा , cayenne, panamera, macan, taycan और 718 range भी शामिल है।

Leave a Comment