Poise grace इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी सस्ते दाम में बढ़िया परफॉरमेंस

Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इस वक्त कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्किट में देखि गई है। आपको इस वक्त भारत के अंदर आपको हर प्रकार की इलेक्ट्रिक स्कूटर हर प्रकार के बजट में देखने को मिल जाएँगी, परन्तु अभी जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है उस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Poise grace इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

पावर व परफॉरमेंस

4 60
Poise grace

Poise Grace एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 800 W की पावरफुल Bosch मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस दमदार मोटर के कर 50 kmph की टॉप स्पीड बड़ी ही आराम से छू लेती है, इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60 V, 42 Ah की बढ़िया लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। इस बैटरी व मोटर के शानदार कॉम्बिनेशन के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरी चार्ज होने पे 140 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

विशेषताविनिर्धारण
मोटर शक्ति800 वॉट
मोटर ब्रांडबोश
शीर्ष गति50 किलोमीटर प्रति घंटा
बैटरी के प्रकारलीथियम आयन
बैटरी क्षमता60 V, 42Ah
रेंज (पूर्ण चार्ज)140 किलोमीटर

मॉडर्न फीचर्स

Poise Grace इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको न केवल बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है, परन्तु यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जो किफायती कीमत में मॉडर्न फीचर्स व बढ़िया परफॉरमेंस दोनों साथ लाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल में LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें एक बढ़िया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड, ट्रिप जैसी जानकारी को दिखता है।

इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेजेंरेटिवे ब्रैकिंग का फीचर भी दिया है, जिसके मदद से आप जब जब इस गाडी में ब्रेक लगएंगे तब तब यह स्कूटर अपनी बैटरी को ब्रैकिंग पावर से रिचार्ज करेगी, और ऐसा करने से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको और भी ज्यादा बढ़िया रेंज निकल के देगी। इसके अल्वा इसमें आपको एंटी थेफ़्ट, डिस्क ब्रेक जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

डिज़ाइन व राइडिंग मोड

2 54
Poise grace

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है, इको नार्मल और स्पोर्ट। इसके अल्वा इसमें आपको IP 67 की वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी देखने को मिल जाती है। Poise grace के अंदर आपको एक पोर्टेबल डिज़ाइन भी देखने को मिलता है, जिसके कारण आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बड़े ही आराम से कही भी स्टोर कर सकते है।

किफायती कीमत

poise कंपनी शुरू से ही भारत में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है, इस कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर poise grace को भी भारत के अंदर बड़े ही किफायती दाम में लांच किया है। भारत के अंदर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है। दोनों ही वैरिएंट में आपको बस इसकी बटेर में अंतर् देखने को मिल जाता है। Poise Grace 34 Ah वाले वैरिएंट की भारत के अंदर कीमत मत्र 87,542 रुपए है, वही इसके 42 Ah वाले वैरिएंट की कीमत मत्र 93,465 रुपए है।

Leave a Comment