Contents
Piaggio 1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर
Piaggio एक बहुत ही मशहूर और हाई- क्वॉलिटी देने वाली मोटरसाइकिल ब्रांड है। इसी कंपनी ने अपनी नई और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio 1+ को मार्किट में लांच किया है। Piaggio 1+ एक शानदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की किफायती अर्बन ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार परफॉरमेंस और एमिशन फ्री अर्बन मोबिलिटी के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपने साथ काई सारी हाई -एन्ड इ-स्कूटर की खुबिया भी लाती है।
किफायती कीमत
Piaggio की 1+ को मार्किट में एक किफायती और मिड रेंज बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लांच किया है। इसकी अभी ऑफिसियल कीमत कंपनी दवारा नहीं बताई गई है, परन्तु इसकी कीमत का अनुमान लगते हुए यह बोलै जा रहा है की यह 1 लाख रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए के बिच कही लांच होगी। अगर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस रेंज में कही लांच होती है, तो यह इस रेंज में मिलने वाली सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक होगी।
दमदार परफॉरमेंस और शानदार रेंज
Piaggio 1+ में कंपनी ने एक 2.3 kWh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक शानदार BLDC हब मोटर भी लगाई है। यह मोटर 1.2 kWh की है और 123 Nm का टार्क पैदा कर पति है। इस शानदार बैटरी और मोटर के कॉम्बिनेशन के कारण, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 Km की बेमिसाल रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स भी दिए है। आप इसके हैंडल बार में दिए गाये बटनो से स्पोर्ट और eco मोड में जा पाएंगे। स्पोर्ट्स मोड में इसकी रेंज 68 Km की हो जाती और eco मोड में इसकी रेंज बढ़ कर 100 km हो जाती है।
शानदार फीचर्स
Piaggio 1+ में कंपनी ने भर भर के फीचर्स दिए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बहुत ही हल्का और बहुत मजबूत बनाया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने LED लाइटिंग, रिमोट एक्सेस, डिजिटल एम्बिएंट डैशबोर्ड, कीलेस स्टार्ट, USB चार्जिंग पोर्ट्स, जैसे अन्य कई फीचर्स दिए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 आकर्षित रंगो में आता है : Flame मिक्स, फॉरएवर वाइट, सनशाइन मिक्स , फॉरएवर ग्रे, Artic मिक्स और फॉरएवर ब्लैक। Piaggio 1+ में आपको 770 mm की अच्छी सीट हाइट भी देखने को मिलती है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ ही डिस्क ब्रेक्स का प्रयोग किया गया है।