OSM M1KA इलेक्ट्रिक LCV
भारत में commercial व्हीकल्स सेगमेंट में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, यह बदलाव में एक बहुत बड़ा रोले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का है। भारत में जितनी भी commercial व्हीकल के ओनर है वो सभी अभ एक इलेक्ट्रिक विकल्प देख रहे है। ताकि वो भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के किफायती होने के और एडवांस फीचर्स के फायदे ले सके। Omega seiki mobility (OSM) एक बड़ा खिलाडी है भारत में इसी स्पेस का , इनकी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक LCV, OSM M1KA एक गेम चेंजर बनके सामने आती है।
दमदार परफॉरमेंस
OSM M1KA एक पावरफुल और वर्सटाइल वाहन है। यह अपने साथ एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल मोटर लेके आता है। इसमें कंपनी ने एक 96.77 kWh की बड़ी बैटरी लगाई हुई है। इसी बैटरी और मोटर के कारण यह वाहन 180 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। इसलिए OSM M1KA को आराम से रोज़ मारा के कामो में बिना चार्जिंग की परवाह करे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लगाई हुई पावर मोटर 60 hp की पावर पैदा करती है और 80 Kmph की टॉप स्पीड दे पाती है।
मॉडर्न एडवांस फीचर्स
OSM M1KA अपने साथ काफी सारे अच्छे और मॉडर्न फीचर्स लेके आती है। इस गाडी में आपको 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इसके अल्वा इसमें आपको मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इंटरग्रटेड हेडलाइट्स, हैजर्ड लाइट्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) जैसी अन्य फीचर्स भी दिए गए है। इस गाडी में स्पेसियस और कम्फर्टेबले केबिन मिल जाता है जो एक बार में 3 पैसेंजर्स को आराम से बैठने की क्षमता रखता है। इस गाडी की चेसी एक हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाई गई है इसलिए, इस गाडी की लोड क्षमता और मजबूती दोनों ही बहुत अच्छी है।
निष्कर्ष
Omega Seiki mobility (OSM) की M1kA इलेक्ट्रिक LCV सेगमेंट की एक गेम चेंजर गाडी है। यह अपने साथ दमदार पावर, शानदार रेंज और मॉडर्न फीचर्स का कॉम्बिनेशन लाती है। इसके अल्वा इसकी चासी भी बहुत ही अच्छे क्वॉलिटी के स्टील से बनाई गई है जिसके कारण यह बहुत ही मजूबत गाडी बन जाती है और इसी कारण से यह commercial कामो के लिए बेस्ट है।