28 जुलाई को लांच होने जा रही है Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्किट बहुत ही तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। भारत में इन दिंनो रोज़ ही कोई न कोई नया इलेक्ट्रिक सकूटर या व्हीकल मार्किट में लांच हो रहा है, और इस से ग्राहकों को भी इलेक्ट्रिक सकूटर लेने के लिए कई अच्छे विक्लप देखने को मिल रहे है। इन सभी इलेक्ट्रिक सकूटर के बिच Ola S1 Air मार्किट का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक सकूटर दिखाई पड़ता है। यह इलेक्ट्रिक सकूटर मात्र 1.10 लाख रुपए से शुरू हो जाता है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली और सस्टेनेबल कम्यूटिंग सलूशन देख रहे है तो, Ola S1 air आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

क्या बात ola S1 air को इतना किफायती बनती है

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1 Air

अगर ola s1 Air की बात करि जाये तो ऐसी काफी सारी बाते है जो इस इलेक्ट्रिक सकूटर को इतना किफायती बनती है। सबसे पहले तो यह इलेक्ट्रिक सकूटर भारत में बनाई जाती है, जो की इसकी बाने की लगत को बहुत कम बना देती है और कंपनी को कोई भी इम्पोर्ट चार्ज नहीं देना पड़ता है। इसके अल्वा Ola इलेक्ट्रिक जिस बड़े स्तर पर अपनी इकनोमिक स्केल पे सेल्स करता है, वो चीज़ ola इलेक्ट्रिक को पर यूनिट पे कम प्रॉफिट पे भी ओवरआल बड़ा प्रॉफिट बननाने में मदद करती है। S1 Air एक इलेक्ट्रिक सकूटर है जिसका मतलब इसमें कम पार्ट्स का प्रयोग होता है और कम्प्लेक्सिटी भी कम होती है। ola इलेक्ट्रिक के यही सब चीज़े इसको इतना किफायती बननाने में मददगार होती है।

Ola S1 Air के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक सकूटर के इतने किफायती दाम होने के बावजूद, यह इलेक्ट्रिक सकूटर भारतीय मार्किट में मिलने वाली सबसे ज्यादा फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक सकूटर में से एक है। इस इलेक्ट्रिक सकूटर में आपको 3 Kwh की बैटरी देखने को मिलती है जो की इस इलेक्ट्रिक सकूटर को 101 Km की रेंज देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक सकूटर की टॉप स्पीड भी 85 kmph है। इस इलेक्ट्रिक सकूटर में आपको एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। और वोह भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, LED लाइटिंग, और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।

परचेस विंडो कब खुलेगी

S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर
S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Air की परचेस विंडो 31 जुलाई, 2023 से शुरू हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक सकूटर भारत में अपने शुरुवाती दौर में 1.10 लाख रुपए से मिलना शुरू हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक सकूटर भारत में मिलने वाली अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक सकूटर को अपनी किफायती दाम के कारण एक कड़क टक्कर देगी। ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार इस गाडी की डिलीवरी August 2023 के शुरुवाती कुछ दिंनो से ही शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Comment