Ola ला रहा है 6 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल जिनमे 5 बाइक व 1 नया स्कूटर

Ola की 6 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल

Ola इलेक्ट्रिक, एक bengaluru बेस्ड कंपनी है जो की अभी अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से भारतीय मार्किट में डेब्यू करि है। Ola इलेक्ट्रिक ने बहुत ही काम समय में भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में खुद को एक बड़े प्लेयर के रूप में स्तापित कर लिया है। इनको लांच से कुछ महीनो मात्र में ही भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट से काफी बड़ी कामियाबी देखने को मिली। उसी कामियाबी को अब आगे लेजाते हुए ola इलेक्ट्रिक अब कुछ नए लॉन्चेस करने का सोच रहा है। यह लॉन्चेस ola को और भी ज्यादा रेंज के मार्किट तक पूछने में मदद करेंगी।

कई सारे स्कूटर्स की unveilings

आने वाले इवेंट में ola अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स को सबसे सामने रखेगी। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सक्सेस के बाद अब ओला और भी ज्यादा लोगो तक अपने स्कूटर को पूछना चाहती है, ola चाहती है की वो अब अपने कस्टमर को कई सारी अलग अलग प्रकार की स्कूटर दे सके। अभी इन सभी आने वाले स्कूटर्स की डिटेल्स ola ने अभी तक पब्लिक नहीं करि है , परन्तु ola के CEO, भविष्य अग्गरवाल ने सोशल मीडिया पर एक न्यू मोटरसाइकिल को tease किया है।

ola की न्यू मोटरसाइकिल

Ola इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Ola इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ola इलेक्ट्रिक ने अपनी एंट्री प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में करके कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा देव खेला है। Premium मोटरसाइकिल सेगमेंट पहले से ही बड़े ब्रांड्स जैसे Royal enfield और हार्ले Davidson दवारा डोमिनेट किया जाता है। ऐसे में यह देखना की ola इलेक्ट्रिक खुद को मार्किट में कैसे पोजीशन करती है यह काफी दिलचस्प होगा। ओला के इनोवेशन का स्ट्रांग ट्रक रिकॉर्ड शायद ola को premium motorcycle के इस सेगमेंट में कामियाबी दिला सकता है।

निष्कर्ष

Ola की 6 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल
Ola की 6 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल

Ola इलेक्ट्रिक आपने आने वाले इवेंट में जो की अगस्त 15 को होने वाला है। वाहा यह कंपनी एक मेजर अपडेट दे सकती है। जहा वो अपनी कंपनी की आने वाली कुछ नई 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच को लेके कुछ बता सकती है। इसके अल्वा इसी इवेंट में वो अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेके भी कोई अपडेट दे सकती है।

Leave a Comment