Contents
ओला ने आज अपना सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को किया ₹79,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच
ओला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं। आज 15 अगस्त यानी आज़ादी के दिन ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किया लांच जिनमे S1 Pro Sports Edition व S1X शामिल है। कंपनी ने अपना एंट्री लेवल स्कूटर की कीमत ₹89,999 रुपए रखी है जो की एक किफायती मानी गई है।
ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा फीचर व परफॉरमेंस देता है जो की देश में अभी इस कीमत पर कोई भी नहीं दे पा रहा। ओला आने वाले समय में अपने इलेक्ट्रिक बाइक व गाडी लाने की भी तयारी में है। आज ओला ने अपने S1 Pro Sports Edition को दिखाया जिसमे अब Gen-2 मोटर मिलेगी। ये मोटर 11KW की पावर निकालने में सक्षम है जो की स्कूटर को अब 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी। इस नई मोटर में काफी बढ़िया पावर है जो टॉप स्पीड के साथ साथ स्कूटर को जीरो से 40 का अक्सेलरेशन भी कमाल का देती है।
Ola S1 Pro स्पोर्ट्स एडिशन Gen-2 मोटर
ओला का नया S1 Pro Sports Edition अब Gen-2 मोटर के साथ मिलेगा जो जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है। अभी के समय में भारत में इस स्कूटर से फ़ास्ट कोई दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है व ये सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देने में सक्षम है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में अब 195 किलोमीटर की रेंज भी मिलेगी जो की पहले 181 किलोमीटर थी। इस नए ओला के S1 Pro Sports Edition Gen 2 मोटर वाले स्कूटर की कीमत है ₹1,47,499 एक्स-शोरूम रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है इतनी ज्यादा रेंज व परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
इस नए S1 Pro की डिलीवरी सितम्बर की शुरुवात में शुरू हो जायगी। ओला S1 Pro स्पोर्ट्स एडिशन में न केवल नई हाई परफॉरमेंस मोटर व ज्यादा रेंज है बल्कि इसमें अब आपको अलग कलर के व्हील व ड्यूल टोन बॉडी कलर भी देखने को मिलेगा जो स्कूटर को एक नया व स्पोर्टी रूप देता है। इस स्कूटर का लुक अब इसकी स्पीड से मिलेगा व इसे दूसरे S1 रेंज के स्कूटर ले अलग भी होगा। कंपनी ने इस स्कूटर के डिज़ाइन व बैटरी की शेप को केले की शेप दे है जिस से ये स्कूटर अब 30% और भी ज्यादा ऑप्टिमाइज़ व बढ़िया हो गया है व इसमें अब कुछ पार्ट कम हैं जिसकी वजे से इसके वजन पर भी पार्क पड़ा।
ओला का अब S1X है सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत के लोगों को इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतज़ार था जो आज पूरा हुआ। कंपनी ने अपने S1X ई-स्कूटर को लांच कर दिया है जिसकी तरफ लोगों का सबसे ज्यादा आकर्षण था। S1X में आपको दोनों बैटरी ऑप्शन मिलेंगे 2kW व 3kW। इसका एक और वैरिएंट मिलेगा जिसका नाम है S1X+ जिसमे आपको 4kW बैटरी का ऑप्शन मिल जायगा। कंपनी ने अपनी नए S1X+ की कीमत ₹1,09,999 रखी है।
इन दोनों स्कूटर की बुकिंग आज से शुरू हो गए है व इनकी डिलीवरी सितम्बर के आखिर से शुरू हो जायगी। ओला ने केवल इस हफ्ते के लिए अपने S1X+ की कीमत ₹99,999 रुपए एक्स-शोरूम रखी है अगर आज इसे इस हफ्ते बुक करते हैं तो। S1X के 3kW वाले वैरिएंट की कीमत शुरू होगी ₹89,999 रुपए से व 2kW की ₹79,999 रुपए।
Move OS 4 सहित 100 नए सर्विस सेंटर
आजादी के दिन ओला ने अपने 100 नए सर्विस सेंटर भी खुले व 1000 सेंटर खोलने का दावा किया। साथ ही ओला ने अपना नया Move OS 4 को भी लांच कर दिया है जो की अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है। इस अपडेट के साथ स्कूटर में काफी सारे नए फीचर आ जाएंगे जो स्कूटर के सिस्टम को बग फ्री रखेगा।
ये भी देखिए: नए Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान