अब आप खरीद सकते हैं Ola S1 Pro बिलकुल कम EMI प्लान पर

Ola S1 Pro

Ola भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में से एक है। Ola के स्कूटर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर एंथोसिएस्ट के बिच काफी पॉपलुआर ह। ओला के अभी भारतीय मार्किट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मजूद है : S1 air और S1 pro। जिसमे से की ओला का s1 air एक एंट्री लेवल और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वही दूसरी ओर S1 प्रो एक हाई परफॉरमेंस कापब्लिक्लीटस रखने वाला पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला के यह स्कूटर मार्किट में मिलने वाले किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से काई ज्यादा एडवांस, मॉडर्न और वैल्यू फॉर मनी है।

परफॉरमेंस और रेंज

Ola S1 pro
Ola S1 pro

Ola S1 pro में कंपनी ने एक 4 kwh लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है। इसके अल्वा इसमें 8500 w की मोटर का भी इस्तेमाल हुआ है। बैटरी और मोटर का यह पावरफुल कॉम्बिनेशन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 181 km की शानदार रेंज देदेता है। इसके अल्वा इसमें इस्तेमाल हुई 8500 w की पावरफुल मोटर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 116 kmph की टॉप स्पीड आराम से पा लेती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.9 सेकण्ड्स में जीरो से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया है, जिस से की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 से 4 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है।

मोर्डर्न फीचर्स

Ola S1 pro में आपको कई सारे प्रीमियम और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। Ola S1 pro में आपको अभी तक के किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा और बेहतर फीचर्स देखने को मिलते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक 7 इंच का टच स्क्रीन HD डिस्प्ले देखने को मिलता है, इसके अल्वा इसमें आपको GPS, Wifi, ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर, और एक 36 लीटर की बड़ी बूट स्पेस देखने को मिलती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लैक एलाय व्हील्स, डिस्क ब्रेक, LED लाइट्स और रिमोट कण्ट्रोल फंक्शनलिटी जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते है।

प्राइस और EMI प्लान

Ola S1 pro
Ola S1 pro

Ola की S1 pro भारतीय मार्किट की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। Ola S1 Pro दिल्ली में 1,48,758 रुपए on रोड से शुरू हो जाती है। अगर किसी ग्राहक को EMI पे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी है तो, वह मत्र 15,000 रुपए की दोनपायमेंट कर, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है। जहा उन्हें फिर अगले 36 महीनो तक मत्र ₹4,297 रुपए की EMI मासिक तौर पे भरनी पड़ेगी।

Leave a Comment