Ola s1 air की रोअरिंग सक्सेस पहले दिन ही बेचीं 3,000 यूनिट्स

Ola s1 air

Ola इलेक्ट्रिक एक इंडियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, इन्होने अपनी Ola की S1 air इलेक्ट्रिक को मार्किट में लॉन्च कर एक नई वेव मार्किट में पैदा कर दी है। Ola की इस स्कूटर को लांच से पहले ही बहुत शानदार रिस्पांस मिला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने फर्स्ट डे ऑफ़ परचेस विंडो के खुलते ही एक ही दिन में 3,000 यूनिट्स की सेल्स करि है। Ola कंपनी भले ही एक बड़ी वेल सेटल्ड और सक्सेसफुल कंपनी है, परन्तु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी बड़ी सेल्स के पीछे सिर्फ ओला ब्रांड का नाम ही नहीं परन्तु इस स्कूटर में मिलने वाली क्वॉलिट्स भी है।

अफ्फोर्डेबिलिटी

ola s1 air
ola s1 air

Ola s1 air की सक्सेस के पीछे सबसे बड़ा हाथ है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इतना ज्यादा अफोर्डेबल और किफायती होना। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत केवल 1,09,999 रुपए एक्स शोरूम इंडिया से शुरू हो जाती है। यह प्राइस Fame 2 सब्सिडी लगा के है। Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह किफायती और कॉम्पिटिटिव प्राइस ही इसे सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर एनथुआसिस्ट को आकर्षित करती है।

इम्प्रेससिवे परफॉरमेंस

ola s1 air
ola s1 air

Ola S1 air की अफ्फोर्डेबलिटी के अल्वा , इसमें मिलने वाले गज़ब के फीचर्स और बेस्ट इन क्लास स्पेसिफिकेशन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इतना पॉपलुआर बनती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3 kwh का बैटरी पैक दिया हुआ है। यह बैटरी पैक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 125 km की शानदार रेंज देने में मदद करता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक 2.7 kw हब मोटर का भी प्रयोग किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90kmph की शानदार टॉप स्पीड चुप पाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्राइविंग मोड्स भी देखने को मिलते है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर्स

ola s1 air
s1 air

Ola S1 एयर एक आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 आकर्षित रंगो के ऑप्शनस के साथ देखने को मिलती है। यह कलर्स है : Neon, स्टेलर ब्लू, Porcelain वाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर, एंड मिडनाइट ब्लू। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है, जो की इसे एक हेड टर्नर बना देती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।

Leave a Comment