Ola ने दिखाई अपनी आने वाली 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक

Ola की 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक

Ola इलेक्ट्रिक कंपनी ने अभी कुछ ही समय में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में काफी सारी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा है। ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल फ़िलहाल ही उनकी चार नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से परदा हटाया है। Ola इलेक्ट्रिक के अनुसार उनकी यह चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में एक नया रेवोलुशन लाएंगी, ठीक वैसे जैसा उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेके आई थी। इस कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कामियाबी देख भारत में खुद को और भी ज्यादा बड़ा करने का सोचा है, जिसके लिए अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के अलग अलग हिस्सों में खुद का कारोबार बड़ा रही है। आइये जानते है की कोनसी है ओला की नई आने वाली चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल।

1. क्रूजर

क्रूजर
क्रूजर

Ola इलेक्ट्रिक के मोटरसाइकिल लांच में सबसे पहला नाम ओला क्रूजर का आता है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लम्बी दूरिया तये करने के लिए बनाई जाएगी। ओला अपनी इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आकर्षित और आरामदायक डिज़ाइन देने वाली है। ओला क्रूजर में आपको 200 से 250 km की रेंज देखने को मिल सकती है। इस गाडी को डिज़ाइन करते वक्त सभी आइकोनिक क्रूजर से प्रेरणा ली गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको सिंगल डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको आगे 19 inch का टायर ओर पीछे की ओर 17 inch का टायर देखने को मिलेगा।

2. एडवेंचर

एडवेंचर
एडवेंचर

Ola इलेक्ट्रिक ने इस बार सभी एडवेंचर एंथोसिएस्ट का भी ध्यान रखा है। ओला आने वाले समय में अपनी नई ओला एडवेंचर मोटरसाइकिल को भारत में लांच करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा ओर वर्सटाइल डिज़ाइन देखने को मिलेगा, जो की इस मोटरसाइकिल को आकर्षित बनाने के साथ साथ एडवेंचर टूरिंग के लिए भी शक्षम बनाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसीले में आपको पावर और टार्क का एक दमदार मेल जॉल देखने को मिलेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 इंच की टचस्क्रीन भी दी जाएगी , जो की सारी जरुरी जानकारी को दिखाएगी।

3. रोडस्टर

रोडस्टर
रोडस्टर

यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर को जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच करेगी। Ola की यह मोटरसाइकिल पावर और लक्ज़री का अनोखा ब्लेंड होगी। ओला के अनुसार उनकी यह मोटरसाइकिल रोज़ मारा के सफर, ऑफिस राइड अतियदि के लिए बढ़िया होगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 5 inch की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दी गई है। यह डिस्प्ले सफर से जरुरी सारी जानकारी अपनी स्क्रीन में दिखलायेगी।

4. डायमंडहेड

डायमंडहेड
डायमंडहेड

Ola इलेक्ट्रिक अपनी नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल, डायमंडहेड को भी भारतीय मार्किट में जल्द ही लांच करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको टेस्ला साइबर ट्रक से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसीके में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक सामने की ओर ओर सिंगल डिस्क ब्रेक पीछे की ओर देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक होगी, जो की स्पोर्टी ओर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के चलते मार्किट में धूम मचाएगी।

Leave a Comment