ओला ने उनकी S1X से हटाया परदा ! कीमत मात्र ₹79,999 रुपए

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

इंडियन ऑटोमोटिव उद्योग में रोज़ ही नए बदलाव देखने को मिल जाते है। भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव उद्योग, भारत की सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ने वाली उद्योगो में से एक है। अभी भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है। ओला ने अभी हल फ़िलहाल ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X को लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

किफायती दाम

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अब एक नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेंचमार्क इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में खड़ा किया है। ओला इलेक्ट्रिक की नई स्कूटर S1X मार्किट में तीन वैरिएंट उपलब्ध होंगे: ola S1X, S1X + और S1X pro। इन तीनो ही वैरिएंट को आप 89,999, 99,999 और 109999 की कीमत पे खरीद सकते है। हलाकि जो भी ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 21 अगस्त से पहले बुक कराएँगे उन्हें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 79,999 की कीमत पे देखने को मिलेगी ।

परफॉरमेंस ओर पावर

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X

Ola S1X में आपको पावर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस स्कूटर में 2 kw की मोटर दी हुई है। इस स्कूटर के एंट्री लेवल वैरिएंट में आपको 2 Kwh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 Kmph तक जाती है। Ola s1X मत्र 4.1 सेकंड में 0 से 40 kmph की तरफ पकड़ लेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आपको 91 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

इनोवेटिव फीचर्स

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इ-स्कूटर

Ola S1X में कई सारे आधुनिक फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इसके S1X + वैरिएंट में 4 Kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को और भी ज्यादा बड़ा देती है। ओला इलेक्ट्रिक का S1X + वैरिएंट उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है, जीने वीकेंड पे लॉन्ग ड्राइव पे जाना होता है। इस स्कूटर में आपको MoyeOS देखने को मिल जाता है।

निष्कर्ष

ओला S1X अब भारत में एक नया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का योग शुरू करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती होने के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस ओर मॉडर्न फीचर्स भी देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन अलग अलग वैरिएंट, समाज के हर वर्ग के लोगो की जरुआतो को पूरा करते है। ओला अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से अपने जीरो एमिशन ट्रांसपोर्टेशन के कमिटमेंट को फिरसे पूरा करती है। अगर आप 1 लाख रुपया के अंदर के बजट में कोई अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो यह एलेक्ट्री स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Leave a Comment