Contents
नया Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है जिनके पास तीन प्रकार के इ-स्कूटर ऑप्शन हैं। ओला का माध्यम बजट का स्कूटर है S1 Air जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ लम्बी रेंज भी मिल जाती है। इस स्कूटर को ब्रांड ने पिछले साल लांच किया था अपने S1 की जंघा। S1 Air को अभी के समय में काफी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है जिसका कारण है इसकी किफायती कीमत, लम्बी रेंज और एडवांस फीचर। आइये जानते हैं S1 एयर के बारे में पूरी बात।
Ola S1 एयर में मिलते हैं सभी एडवांस फीचर
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको एक शानदार लुक देते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इस स्कूटर में सबसे प्रीमियम 7-इंच की टचस्क्रीन LCD डिस्प्ले दी है जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आराम से ले सकते हैं।
ब्रांड इसमें आपको राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, रिमोट ऑपरेशन व और भी आकर शक फीचर देती है। S1 Air में आपको एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक नहीं मिलते व इनकी जंघा आपको दिए गए हैं स्टील रिम और ड्रम ब्रेक। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए बढ़िया स्कूटर है जो आपको अच्छा अनुभव देगा।
मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व 151km रेंज
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया परफॉरमेंस का स्कूटर है जिसमे आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस फीचर। इस स्कूटर में आपको हाई-परफॉरमेंस मोटर भी मिलती है जो है 2700W की BLDC हब मोटर। इस मोटर के साथ ये इ-स्कूटर निकालता है 6kW की पीक पावर जो इसको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी व साथ में बढ़िया अक्सेलरेशन।
इस एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है एक 3kW लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक जो स्कूटर को देती है 151 किलोमीटर की IDC रेंज। स्कूटर रियल वर्ल्ड में आपको देगा 125 किलोमीटर की करीब की रेंज जो की काफी बढ़िया मानी गई है। कंपनी इसकी बैटरी के साथ देती है 3 साल व 30000 किलोमीटर की वारंटी जिसको आप 5 साल और 50000 किलोमीटर तक बढ़वा सकते हैं। केवल इतना ही नहीं स्कूटर के साथ आपको एक बढ़िया फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसको मात्र 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।
जानिए कीमत व EMI प्लान
Ola S1 एयर इलेक्ट्रिक मात्र एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत है ₹1,38,200 रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर में मात्र ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देनी होगी ₹4000 रुपए महीना किस्त अगले ३ साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस कीमत में आपको कमाल का अनुभव देगा।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹1,38,200 |
डाउन पेमेंट | ₹25,000 |
किस्त | ₹4,000 |
इंटरेस्ट | 9.5% |
साल | 3 साल |
यह भी देखिए: Yamaha जल्द भारत में लांच करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर