अब MG ZS EV में आ गया है ADAS लेवल 2 जिसकी कीमत रखी गई है किफायती

नई MG ZS EV में आ गया है ADAS लेवल 2

MG मोटर इंडिया ने अभी unveiled किया है उनकी ZS EV के नए अपडेट वैरिएंट को, इस वैरिएंट की खासियत यह है की इसमें अब आपको ADAS लेवल 2 का अपग्रेड देखने को मिलता है। यह ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी अपनी गाड़ियों में ऐसे नए नए फीचर्स देके, उनके ग्राहकों को और भी ज्यादा अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए जानी जाती है। ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के अजाने से अब MG ZS EV में लोगो को और भी ज्यादा एडवांस सेफ्टी मिलेगी। आइये जानते है MG ZS EV के इस नए वैरिएंट के बारे में।

एडवांस्ड ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी

MG ZS EV
MG ZS EV

MG ZS EV में अब आपको ADAS लेवल 2 की सुरक्षा मिल जाती है, यह सुरक्षा टेक्नोलॉजी तीन प्रकार की लेवल ऑफ़ सेंसिटिविटी देती है – लौ,मध्यम और हाई। यह इसके अल्वा 3 लेवल ऑफ़ वार्निंग भी देती है – haptic, ऑडियो और visual। इसमें आपको इसके अल्वा भी कई सारे सुरक्षा के फीचर्स मिल जाते है जैसे , ट्रैफिक जैम असिस्ट (TJA) जो की आपको ट्रैफिक में भी आराम से बिना किसी तकफ़ील के गाडी चलने में मदद करता है, इसके अल्वा इसमें फॉरवर्ड कलिसिओं वार्निंग भी है जो की ड्राइवर को कोई भी होने वाले टकर से पहले ही आगाह कर देता है। इसके अल्वा इसमें स्पीड assist सिस्टम और ACC (adaptive क्रूज कण्ट्रोल) भी मिल जाता है।

परफॉरमेंस

MG की यह नई वैरिएंट वाली ZS EV मई आपको एक आठ लेयर की हेयरपिन मोटर मिल जाएगी जो की 176 ps की पावर पैदा करेगी। यह गाडी 0 से 100 kmp मात्र 8.5 सेकण्ड्स में पहुंच जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको 3 driving modes – Eco, Normal और Sport देखने को मिलेंगे जो की हर प्रकार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को cater करेंगे।

Charging सोलूशन्स और इम्प्रेससिवे रेंज

MG ZS EV
MG ZS EV

MG की ZS EV आपको छे प्रकार के चार्जिंग सलूशन देती है। इसको आप DC super फ़ास्ट चार्जेर्स को की डीलरशिप पर मिल जाते है उस से चार्ज कर सकते है, AC fast चार्जेर्स को अपने घर पर लगवा सकते है, Plug एंड चार्ज केबल ऑन बोर्ड, चार्ज ऑन the go विथ RSA और कम्युनिटी चार्जेर्स जैसे चार्जिंग सलूशन मिल जाते है। यह इलेक्ट्रिक SUV एक सिंगल चार्ज में 461 km की शानदार रेंज होने का दावा करती है। इसमें कंपनी ने एक 50.3 kWh की एडवांस प्रिस्मैटिक बैटरी लगाई है। यह बैटरी 8 ईयर की बैटरी वारंटी के साथ आती है, जो की लॉन्ग टर्म परफॉरमेंस का वादा करती है । कंपनी के अनुसार इस गाडी की चलने की लगत 60 पैसे per KM है।

Leave a Comment