Contents
Nexa ने 20 लाख से भी ज्यादा गाडी बेचीं
Maruti सुजुकी, भारत की एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अभी अपनी nexa premium डालरशिप्स की 8th एनिवर्सरी को माना रही है। मात्र 8 सालो में Maruti Suzuki की Nexa ने भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में खूब सक्सेस पाई है। इन्होने इन बीते आठ सालो में बिस लाख कार्स से भी ज्यादा गाड़िया बेचीं है। आइये Nexa की इस सक्सेस तक की जर्नी को थोड़ा करीब से जानते है।
रेवोलुशनरी कॉन्सेप्ट
2015 में Maruti suzuki ने Nexa को एक विशनरी अप्रोच के साथ भारत में शुरू किया था। जहा इसका मकसद था की यह डीलरशिप सिर्फ कार बेचने तक ही सिमित न रहे, परन्तु ग्राहकों के कार खरीदने के एक्सपीरियंस को एक अलग ही लेवल पे ले जाये। इस नए और इंनोवाते concept ने कस्टमर को एक प्रीमियम और सीमलेस जर्नी देके, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क खड़ा कर दिया था।
अर्ली सुक्सेसेस
Nexa डीलरशिप की जर्नी भारत में S क्रॉस, जो की एक क्रॉसओवर SUV है और Baleno जो की एक प्रीमियम हैचबैक है, को बचने से शुरू हुई। Nexa ब्रांड दवारा पेश करि गई यह इनिशियल ऑफरिंग्स ने इस ब्रांड को एक सोफिस्टिकेट, परफॉरमेंस ओरिएंटेड और कस्टमर संतरीसिटी वाला ब्रांड बना दिया था। और वक्त के साथ जैसे जैसे Nexa के एक्सपीरियंस के लिए नए नए कस्टमर आते गए वैसे वैसे Nexa का नेटवर्क भारत के अंदर बढ़ता गया।
एक्सपैंडिंग Nexa पोर्टफोलियो
Nexa को S क्रॉस और Baleno दवारा मिली गई सक्सेस के बाद, अब यह कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा बढ़ाने का और एक्सपैंड करने का सोच रही है। Ignis, एक क्विर्की और यूथफुल कॉम्पैक्ट कार है, वही Ciaz, एक एलिगेंट और फीचर रिच सेडान है। इन दोनों ही कार्स ने 2017 में nexa का लाइनअप ज्वाइन किया था। फिर 2019 में XL6 जो की एक प्रीमियम वर्शन है Ertiga का उससे लॉच कर दिए गया।