भारत में हुई नई Volvo C40 रिचार्ज लांच, वॉल्वो की भारत में दूसरी EV

Volvo C40 रिचार्ज

वॉल्वो एक स्वीडिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी अपनी प्रीमियम व लक्ज़री गाड़ियों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। इनकी गाड़ियों में दुनिया की सबसे बढ़िया सेफ्टी देखने को मिलती है। भारत में भी इस कंपनी की गाड़ियों को इनकी लक्ज़री व सेफ्टी के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। लक्ज़री व सेफ्टी के अल्वा इस कंपनी की गाड़ियों में आपको मॉडर्न स्टाइलिश डिज़ाइन व दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है।

अभी वॉल्वो ने हाल ही में भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपनी नई गाडी वॉल्वो C40 रिचार्ज को लांच किया है। यह वॉल्वो कंपनी के तरफ से भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में दूसरी इलेक्ट्रिक गाडी है। इस गाडी के डिज़ाइन को वॉल्वो ने अपनी XC40 रिचार्ज से प्रेरित होके बनाया है। आइये जानते है की क्यों है वॉल्वो की यह इलेक्ट्रिक कार इतनी खास।

पावरफुल परफॉरमेंस

Volvo C40 रिचार्ज
Volvo C40 रिचार्ज

वॉल्वो कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार, volvo C40 recharge में आपको वॉल्वो की बाकी गाड़ियों के तरह ही, बढ़िया पावर व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर कंपनी ने ड्यूल मोटर सेटअप का इस्तेमाल किया है, जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक गाडी 408 hp की शानदार पावर और 660 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। Volvo C40 रिचार्ज मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पार कर जाती है। इसके अल्वा की गाडी में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

अगर इस गाडी में बैटरी की बात करी जाए, तो वॉल्वो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक गाडी में 78 kwh की बैटरी दी है। इस बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक कार एक बार पूरी चार्ज होने पे 683 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देदेती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको 150 KW का DC चार्जर देखने को मिलता है, जो की इस इलेक्ट्रिक कार को मत्र 27 मिनट में 0 से 100% तक पूरा चार्ज कर देता है।

मॉडर्न फीचर्स

Volvo C40 रिचार्ज
Volvo C40 रिचार्ज

Volvo की इस इलेक्ट्रिक गाडी में न केवल आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है, पर साथ ही इसमें आपको बढ़िया मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। जैसे की वॉल्वो की इस गाडी में आपको एन्ड्रियड पे आधारित इंफोटाइमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जिसमे की गूगल मैप और अस्सिटेंट का भी सपोर्ट दिया गया है, इसके अल्वा इसमें आपको प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

वॉल्वो C40 रिचार्ज के अंदर आपको बड़ी पनारोमिस सनरूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की UV प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस गाडी में बढ़िया साउंड सिस्टम के लिए कंपनी ने हरमन कार्डों का प्रीमियम साउंड सिस्टम इस्तेमाल में लिया है, जो की 600 W का आउटपुट देता है और इस सिस्टम में कुल 13 स्पीकर लगाए गए है। सेफ्टी के लिए भी इस गाडी में, ब्लाइंड स्पॉट इनफार्मेशन सिस्टम, कलिसिओं मिटिगेशन सपोर्ट और 7 एयर बैग दिए गए है। इसके अल्वा इसमें आपको 2.5 PM वाले सेंसर का एयर प्योररिफाएर सिस्टम भी देखने को मिलता है ।

कीमत और EMI प्लान

Volo की C40 रिचार्ज गाडी को इस कंपनी ने बेहद ही कॉम्पिटिटिव कीमत पर भारत में लांच किया है। इस गाडी की भारत में कीमत मत्र ₹61,25,000 रुपए है। कोई भी ग्राहक इस गाडी को मत्र ₹1,00,000 रुपए देके अपने लिए बुक करा सकते है, यह बुकिंग राशि रिफंडेबल है। इसके अल्वा इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए वॉल्वो कंपनी ने C40 रिचार्ज गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जहा आप कम से कम डाउन पेमेंट करके इसको मासिक EMI पे खरीद सकते है।

डाउन पेमेंट EMI
₹6,44,000₹1,22,592
₹10,00,000₹1,15,063
₹16,08,000₹1,02,205
₹20,90,000₹92,011
कृपया ध्यान दें कि EMI राशियां 5 वर्ष के ऋण अवधि और 9.80% ब्याज दर के आधार पर गणना की गई हैं।

Leave a Comment