इस सितम्बर Mahindra Bolero Neo+ लांच होगी किफायती कीमत पर

महिंद्रा Bolero Neo+

महिंद्रा अब पूरी तरह से तैयार है उनकी नई Bolero Neo+ को भारतीय मार्किट में उतरने के लिए। कंपनी अपनी इस नई SUV को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्किट में इसी साल सितम्बर 2023 में लांच करने का सोच रही है। यह SUV एक फेसलिफ्ट वर्शन होगा TUV 300+ का, यह SUV उन ग्राहकों के लिए है जिनको बोलेरो से भी ज्यादा बड़ी पर स्कार्पियो क्लासिक से सस्ती महिंद्रा की SUV चाहिए। इसके अल्वा यह SUV अपने रफ़ एंड टफ बॉडी और हलकी फुलकी ऑफ रोड क्षमताओं के कारण ग्रामीण क्षेत्र के मार्किट को भी अपना निशाना बनाएगी।

लाइनअप की तीसरी SUV

Mahindra Bolero Neo+
Mahindra Bolero Neo+

महिंद्रा के तरफ से लांच होने वाली Bolero Neo+, इसी कंपनी की TUV 300+ का फेसलिफ्ट वर्शन है। महिंद्रा कंपनी ने TUV 300+ को BS6 नियम के चलते 2020 में ही डिस्कन्टिन्यू कर दिया था। पर अब महिंद्रा तैयार है उनकी इस गाड़ी को मार्किट में एक ताज़ी पहचान के साथ लांच करने के लिए। इसके अल्वा यह गाडी महिंद्रा के बोलेरो लाइनअप की तीसरी SUV होगी, जहा सबसे पहले आती है ओरिजिनल बोलेरो, फिर आती है Bolero Neo और फिर आने वाले समय में जल्द ही आएगी Bolero Neo+।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा कंपनी ने अपनी Bolero Neo+ के अंदर एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया है। यह वही इंजन है जो की स्कॉर्पियो N में देखने को मिलता था। बस Bolero Neo+ का इंजन स्कॉर्पियो N के मुकाबले थोड़ा काम पावर आउटपुट देता है। जहा स्कॉर्पियो N और थार का इंजन 132hp की पावर पैदा करता था, वही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Bolero Neo+ का वही इंजन 120hp की पावर पैदा करेगा। इस इंजन को कंपनी एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ देगी। इसके अल्वा ऐसा माना जा रहा है की बोलेरो Neo+ में महिंद्रा सिर्फ 2WD का ही विकल्प देगी।

निष्कर्ष

Mahindra Bolero Neo+
Mahindra Bolero Neo+

महिंद्रा की आने वाली Bolero Neo+ पावर, यूटिलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी की एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यह SUV टियर 2 और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए सबसे बढ़िया SUV रहेगी, क्युकी इस SUV में आपको शानदार बिल्ड क्वालिटी और ऑफ रोड कपाबिलिटी दी गई है। जिस से की इस गाडी को कच्ची सड़के और खेतो में दोनों ही जगह चलाया जा सकता है। इसके अल्वा इस गाडी में मिलने वाले एडवांस फीचर्स और फ्लेक्सिबल सीटिंग विकल्प इसको सभी ग्राहकों के लिए एक आरामदायक SUV बनती है।

Leave a Comment