Contents
Hero Vida का नया मॉडल जिसमे होगी 110 KM की रेंज
Hero मोटोकॉर्प अब पूरी तरह तैयार है उसके इलेक्ट्रिक Two व्हीलर सेगमेंट को बढ़ाने के लिए। Hero जलधि हे अगले साल तक उसकी Vida सीरीज मे नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने का प्लान कर रहा है। कंपनी ने उनकी अभी की Vida V1 की सफलता को देख इसी सीरीज को आगे बढ़ाने का सोचा है। अभी हल फ़िलहाल Hero मोटरकॉर्प का ध्यान डीलरशिप एक्सपेंशन की ओर ताकि हीरो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए उनके ग्राहक को और भी ज्यादा अच्छी सर्विस मिले। आइये जाने क्या है Hero मोटरकॉर्प का प्लान।
डीलरशिप एक्सपेंशन का प्लान
हीरो मोटरकॉर्प अभी अपनी डीलरशिप का नेटवर्क और भी ज्यादा फ़ैलाने का सोच रहे है, और भी ज्यादा मजबूत करने का सोच रहे है। और इसके लिए कंपनी ने अपनी डीलरशिप को 2024 तक 100 नए सेहरो मे खोलने का सोचा है। इस स्ट्रेटेजिक मूव से हीरो अपने नई प्रोडक्ट्स के लिए एक अच्छी और मजबूत नीव कड़ी कर पायेगा।
फीचर्स ऑफ़ Hero Vida V1
Hero Vida का करंट मॉडल Vida V1 pro अभी 1.26 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर मार्किट मे उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.94 kWh की बैटरी के साथ आता है और 110 km की बेहेतरीन रेंज देदेता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मे जो मोटर का प्रयोग किया गया है वोह 6 kw की पावर और 25Nm का टार्क देदेता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे , तीन अलग अलग राइडिंग मोड्स: Eco,राइड और स्पोर्ट।
नई Hero Vida का लांच
Hero के तरफ से उसकी नई hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर का लांच मिड 2024 तक होगा। इसके साथ साथ कंपनी hero V1 के और भी ज्यादा वैरिएंट निकलने का सोच रही है। इन नए वैरिएंट्स मे और भी ज्यादा बैटरी, रेंज और फीचर्स मिलेंगे। Hero कंपनी का यह कदम उनका कस्टमर बेस बढ़ाने मे मदद करेगा। hero का यह फैसला उनके कस्टमर को भविष्य मे नए स्कूटर्स और टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट करने मे हेल्प करेगा।