Toyota की नई जनरेशन Vellfire
Toyota किर्लोस्कर मोटर ने अभी हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा चर्चित और कार एंथोसिएस्ट को इंतज़ार करा रही न्यू जनरेशन Vellfire को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। यह लांच इस गाडी के सक्सेफुल ग्लोबल डेब्यू के कुछ समय बाद कर दिया गया है। भारत में इस लक्ज़री गाडी की कीमत ₹1.20 करोड़ (एक्स-शोरूम) राखी है इसके बेस वैरिएंट के लिए और Rs. 1.30 crore (एक्स-शोरूम) रखी है इसके टॉप स्पेस VIP वैरिएंट के लिए। 2023 Toyota vellfire में अब आपको पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।
पावर और परफॉरमेंस
Toyota की यह न्यू जनरेशन Vellfire एक हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है। कंपनी की इस न्यू जनरेशन Vellfire में आपको कंपनी ने दमदार पावर के लिए एक 2.5L का फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलती है। इस हाइब्रिड सिस्टम से आपको इस गाडी में 193hp की पावर और 240 Nm का टार्क देखने को मिलता है। इसके हाइब्रिड पॉवरट्रेन को कंपनी ने एक e-CVT ट्रांसमिशन के साथ दिया है, जो की इस गाडी की राइड को और भी ज्यादा स्मूथ और कम्फर्टेबले बना देती है। इस गाडी में आपको 19.28 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।
लक्ज़री इंटीरियर
जैसे ही आप इस लक्ज़री 2023 toyota vellfire के अंदर कदम रखते है, आपका स्वागत रेफ्रेंड और टेक सैव्वी इंटीरियर से होता है। इस गाडी में फिजिकल बटन्स के इस्तेमाल को कम से कम रखा गया है। इस न्यू जनरेशन वेलफिरे के सेन्टर में आपको एक 14inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है। इसमें केबिन में आपको न्यू सीट्स, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), कप्तान चेयर, जैसे कई अन्य लुक्सुरियस फीचर्स देखने को मिलते है।
कमाल का डिज़ाइन
2023 Toyota vellfire में कंपनी ने आपको मॉडर्न लुक के साथ आने वाला एक सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन दिया है। इसमें आपको एक प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिलती है जिसमे की हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के बिच टोयोटा का आइकोनिक बैज सेन्टर में लगा हुआ है। इसमें आपको स्प्लिट LED हेडलैंप क्लस्टर एक नए LED DRLs के साथ देखने को मिलती है। इसमें कंपनी ने एक चौड़े क्रोम ट्रिम को गाडी की पूरी ही चौड़ी में लगाया हुआ है। यह क्रोम की ट्रिम इस गाडी की लुक्स और भी ज्यादा आकर्षित बना देती है।